Spam Calls वे कॉल्स होती हैं, जो कई बार आपको परेशान करती हैं. कई बार ऑफिस मीटिंग या ड्राइविंग के दौरान ऐसी कॉल्स आती हैं, तो कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार Spam Calls आपको साइबर फ्रॉड तक का शिकार बना सकते हैं. आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से ऑटोमैटिक Spam Calls को ब्लॉक कर सकते हैं.
दरअसल, Android Smartphone के अंदर खास सेटिंग का ऑप्शन दिया है. ये ऑप्शन ऑटोमैटिक काम करता है, जिसके बाद स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर देता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
स्मार्टफोन यूजर्स बड़ी ही आसानी से स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद यूजर्स को Call Settings में जाना होगा. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Review: क्या ये मिड प्रीमियम Smartphone सेग्मेंट का बेस्ट बन पाएगा?
इसके बाद Caller ID & Spam पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Caller ID & Spam Protection को इनेबल कर दें. इससे आपको आने वाले स्पैम कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगी. ध्यान रखें कि अलग-अलग हैंडसेट में ये ऑप्शन अलग-अलग हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Best Smartphone of 2023: फ्लैगशिप किलर से AI पावर तक, इस साल लॉन्च हुए बेस्ट फोन्स की लिस्ट
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Caller ID & Spam Protection पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला Block All Spam And Scam Calls का ऑप्शन है. जबकि दूसरा ऑप्शन Only Block High Risk Scam Calls का ऑप्शन है . वैसे तो आप अपनी सहूलियत के मुताबिक, किसी भी ऑप्शन चुन सकते हैं. हम सलाह देते हैं कि आप Block All Spam And Scam Calls ऑप्शन को चुनें.