बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स Earbuds का यूज़ करते हैं.मोबाइल ब्रांड के अलावा कई कंपनियां हैं, जो Earbuds सेल करते हैं. अच्छी साउंड क्वालिटी और फीचर्स के लिए यूजर्स कई बार मोटी रकम खर्च करते हैं. ऐसे में अगर आपका इयरबड्स गुम हो जाता है, तब क्या करेंगे?
आज हम आपको एक स्पेशल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से यूजर्स अपने गुम ईयरबड्स को आसानी से खोज सकेंगे. दरअसल, ईयरबड्स एक वायर फ्री प्रोडक्ट है, जिसके गुम होने की संभावना ज्यादा रहती है.
दरअसल, Samsung और Apple के भी इयरबड्स मौजूद हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स और सोफिस्टिकेटेड सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से इयरबड्स की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
सैमसंग की तरफ से एक जबरदस्त ट्रैकिंग सिस्टम दिया जाता है, जो Galaxy Wearables ऐप्लीकेशन और SmartThings Find के साथ मिलकर काम करता है.
अगर आपने हाल ही में इयरबड्स को कनेक्ट किया था और अभी भी उसमें बैटरी दी गई है, तो यूजर्स उसे Galaxy Wearables की मदद से ट्रैक कर सकते हैं.
इसके लिए यूजर्स को Galaxy Wearables App ओपेन करना होगा. इसके बाद Find My Earbuds पर क्लिक करें. इसके बाद Start पर क्लिक करें. फिर इयरबड्स से बीप का साउंड जनरेट होगा, जो आपको इयरबड्स की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा.
सैमसंग ने ईयरबड्स के नए मॉडल्स को SmartThings के साथ बड़े ही बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया है. Find My Earbuds पर क्लिक करने के बाद SmartThings Find ऐप लॉन्च होगा और डिस्प्ले पर इयरबड्स की लास्ट रिकॉर्डेड लोकेशन नजर आने लगेगी.
इसके अलावा यूजर्स Ring पर भी क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद बीप-बीप की आवाज आने लगेगी. साथ ही गूगल मैप्स की मदद से वॉकिंग डायरेक्शन भी ले सकते हैं.
ऐसे में अपने इयरबड्स को गुम होने से बचाने के लिए, जरूरी है कि SmartThings Find को ओपेन करें. इसके बाद Devices में बड्स मॉडल नंबर सिलेक्ट करें और फिर फाइंड डिवाइस को सिलेक्ट करें. स्क्रॉल डाउन करके Notify when left behind इनेबल कर दें. यह आपके इयरबड्स को गुम होने से बचाने में मदद करेगा.