scorecardresearch
 

करीब है Fastag KYC की डेडलाइन, बंद होने से पहले क्या कर सकते हैं ट्रांसफर?

How To Transfer FASTag : Fastag KYC की डेडलाइन करीब है और डेडलाइन तक KYC ना कराने वाले के फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कई लोग एक से ज्यादा FASTag का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने FASTag को दूसरी कार के साथ ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

Advertisement
X
FASTags को क्या कर सकते हैं ट्रांसफर?
FASTags को क्या कर सकते हैं ट्रांसफर?

Fastag KYC की डेडलाइन पहले से 29 फरवरी सेट है. इसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वालों के FASTag को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में बहुत से व्हीकल मालिकों के ढेरों सवाल हैं. आज उनमें से एक सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं. क्या आप Fastag को ट्रांसफर कर सकते हैं? 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि चंद लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास एक व्हीकल के लिए एक से ज्यादा FASTag है. ऐसे में सवाल आता है कि क्या वे अपने Fastag को दूसरी कार या व्हीकल के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं? 

क्या Fastag को दूसरे व्हीकल पर कर सकते हैं ट्रांसफर?

इस सवाल को लेकर जब हमने चेक किया, तो FASTagOfficial (@fastagofficial) के अकाउंट ने बताया कि Fastag को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इस अकाउंट के बायो में दावा किया है कि यह  National Highway Authority of India  के तहत काम करने वाले FASTag का ऑफिशियल अकाउंट है, हालांकि इस पर कोई वेरिफाइड बैज नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Paytm QR कोड, UPI से लेकर FASTag रिचार्ज तक... ये पांच बड़े कंफ्यूजिंग सवाल, जानें जवाब

@fastagofficial हैंडल ने बताया कि FASTag आपके व्हीकल के साथ लिंक होता है और इसे किसी दूसरे व्हीकल के साथ ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इस पोस्ट में कमर्शियल व्हीकल और लाइट व्हीकल के लोगों का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

29 फरवरी तक FASTag KYC कंप्लीट करना जरूरी 

FASTag KYC की डेडलाइन 29 फरवरी सेट की है, उसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वाले पुराने फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा. अगर आपने अभी तक KYC कंप्लीट नहीं की हैं, तो आपका Fastag Toll Tax पर काम नहीं करेगा. इसके बाद आपको टोल टैक्स पर डबल पेमेंट करनी पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Paytm FASTag का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? जानिए RBI का फैसला और कंपनी की तैयारी

कैसे करें  FASTag KYC कंप्लीट ? 

FASTag KYC कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले चेक करें कि आपका FASTag किस बैंक का है. इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन उस बैंक से संपर्क करें. इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं, या फिर बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना काम करा सकते हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement