scorecardresearch
 

फिल्मों में दिखने वाले रोबोट्स की तरह बातें करेगा GPT 4o, बहुत आसान है यूज करना

How to Use GPT 4o: ChatGPT, Sora और दूसरे AI टूल्स के बाद अब OpenAI ने GPT 4o को लॉन्च किया है. ये कंपनी का नया AI मॉडल है, जिसे यूज करने का तरीका बहुत ही आसान है. इससे मशीन और इंसान के बीच का इंटरैक्शन बहुत ही समूद होगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी ऐप की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इस AI ऐप की खास बातें.

Advertisement
X
GPT 4o को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप? (Courtesy: Unsplash)
GPT 4o को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप? (Courtesy: Unsplash)

OpenAI ने अपना नया वॉयस मॉडल टूल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इवेंट में GPT 4o को लॉन्च किया है. आप इसकी मदद से बहुत से काम कर सकते हैं. इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी. अगर आप ChatGPT ऐप को इस्तेमाल करते हैं, तो बड़ी ही आसानी से इसे एक्सेस कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. आपको ChatGPT के ऐप पर जाना होगा. यहां आपको चैट के अलावा एक हेडफोन का साइन दिखेगा. इस साइन पर क्लिक करके आपको GPT 4o को सेटअप करना होगा. यहां पर आपको कई तरह के वॉयस ऑप्शन मिलेंगे. 

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप इस टूल को?

यानी आप इस AI टूल की आवाज को अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं. सबसे पहले आपको किसी एक मॉडल को चुनना होगा. इसके बाद आपको इस ऐप को कुछ परमिशन देनी होगी, जिसके बाद इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तरह Ok Google और Alexa जैसा कुछ नहीं बोलना होगा. 

यह भी पढ़ें: OpenAI CTO मीरा मुराती ने लॉन्च किया GPT 4o, फीचर्स जान कर उड़ेंगे होश, इंसानों की तरह करता है बात

Advertisement

आप सीधे इस चैटबॉट से सवाल कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये जितनी अच्छी तरह से इंग्लिश में जवाब देता है. उतनी ही अच्छी तरह से हिंदी में भी रिप्लाई करता है. आप इस प्लेटफॉर्म को अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप कई रिजनल लैग्वेंज में आपसे बातें कर सकता है. 

क्या कुछ नया एक्सपीरियंस है? 

GPT 4o को इस्तेमाल करते हुए आपको ये नहीं लगेगा कि आप किसी AI बॉट से बात कर रहे हैं. कंपनी का उद्देश्य भी ऐसा ही है. आप इससे बात कर सकते हैं और कई काम में इसकी मदद ले सकते हैं.

हालांकि, ये आपके लिए Alexa की तरह गाने नहीं प्ले कर सकता है, लेकिन आपको कुछ गानों की लिस्ट जरूर सजेस्ट कर सकता है. इसका फायदा उठा आप अपने मूड के हिसाब से गानों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने के लिए साथ आ रहे Apple और Google, iPhone में मिलेगा Gemini!

इसके अलावा ये टूल आपको मैथ्य की प्रॉब्लम भी सॉल्व करने में मदद करता है. इतना ही नहीं ये आपको रेसिपी के बारे में जानकारी देता है. ये टूल रियल टाइम में काफी बेहतर तरीके से काम करता है. हम इसे अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि इस पर आपको रियल टाइम जानकारी नहीं मिलती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement