scorecardresearch
 

बिक गई स्मार्टफोन को रिप्लेस करने वाली कंपनी, HP ने Humane को खरीदा, 1,000 करोड़ में हुई डील

HP ने AI Pin तैयार करने वाले स्टार्टअप Humane को एक्वायर कर लिया है. यह डील 1 हजार करोड़ रुपये में हुई है. इस डील के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अब AI Pin को बंद करेगी और सभी कस्टमर को डेटा का बैकअप बनाने की सलाह दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Humane AI Pin
Humane AI Pin

AI Pin बनाने वाले स्टार्टअप Humane को HP एक्वायर कर चुकी है. यह डील 116 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हुई है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो करीब 1 हजार करोड़ रुपये होगी. AI Pin वो डिवाइस है, जिसकी लॉन्चिंग के बाद कई एक्सपर्ट ने कयास लगाए थे कि ये तकनीक स्मार्टफोन को खत्म कर सकती है, अब वह खुद खत्म होने जा रही है. 

Advertisement

HP ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह जल्द ही 499 अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले वियरेबल डिवाइस को बंद करने जा रही है. ऐसे में जिन कस्टमर्स के पास ये AI Pin डिवाइस है, उनको नोटिफाई किया है कि उनका डिवाइस 28 फरवरी से फंक्शन करना बंद कर देगा. 

AI Pin के ये हैं फीचर्स 

AI Pin को वॉयस कमांड के जरिये कंट्रोल किया जा सकता है और यह लेजर लाइट्स की मदद से डिस्प्ले तैयार करता था, जिसे अपनी हथेली आदि पर देख सकते थे. अब इस डील इस के बाद AI Pin, Humane के सर्वर से कनेक्ट नहीं हो सकेगी. इसके बाद कॉल्स, मैसेज और अन्य सर्विस को एक्सेस नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: आज से चैंपियन्स ट्रॉफी शुरू और कल भारत का मुकाबला, यहां फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच

Advertisement

डेटा बैकअप बनाने की दी सलाह 

Humane AI Pin यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डेटा का बैकअप तैयार कर लें. साथ ही स्टार्टअप Humane का कस्टमर केयर सपोर्ट भी 28 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा. 

Apple के इंजीनियर ने किया तैयार 

Humane स्टार्टअप की शुरुआत Apple के पू्र्व कर्मचारी बेथनी बोंगियोर्नो और इमरान चौधरी ने की थी. दोनों ने मिलकर 230 मिलियन अमेरिका डॉलर की रकम जुटाई थी और फिर AI Pin को तैयार किया था. इस AI Pin को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था.  

HP ने तैयार किया नया डिविजन 

HP ने Humane को लेकर एक अलग प्लानिंग तैयार की है. इस स्टार्टअप को एक्वायर्ड के बाद Humane के इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर को नए डिविजन में शामिल किया जाएगा, जिसका नाम HP IQ होगा. इस डिविजन का फोकस AI इनोवेशन पर होगा, जिसका फायदा सभी HP प्रोडक्ट को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कार की तरह स्मार्टफोन्स पर क्यों नहीं मिलती एक्सटेंडेड वारंटी? सैमसंग इंडिया के GM में दिया जवाब

ऑपरेटिंग सिस्टम को भी एक्वायर किया 

HP ने इसके अलावा Humane के CosmOS AI ऑपरेटिंग सिस्टम को भी एक्वायर कर लिया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है, जिसकी कैपेबिलिटी को शोकेश भी किया जा चुका है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement