चीनी ब्रांड Huawei ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीनी मार्केट में Huawei Pura X फोस्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये फोन 16:10 आस्पेक्ट रेशियो में है, जो Samsung के फोल्डिंग फोन से काफी अलग है. Samsung Galaxy Z Flip 6 में 22:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है.
16:10 के आस्पेक्ट रेशियो की वजह से Huawei Pura X को इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है. ये फोन वर्टिकल और हॉरिजेंटल दोनों ही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Huawei Pura X में 6.3-inch का फ्लेक्सिबल OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2500 Nits की है. वहीं स्मार्टफोन का आउटर डिस्प्ले 3.5-inch का OLED LPTO पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Huawei Watch GT 4 का कैसा है परफॉर्मेस, खरीदने से पहले देखें Review
फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. इसमें 10.7MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा फ्रंट में दिया गया है. रियर साइड में 50MP का प्राइमरी लेंस, 40MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. स्मार्टफोन HarmonyOS NEXT पर बेस्ड HarmonyOS 5.0.1 के साथ आता है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 4720mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की वायर्ड और 40W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें ब्लूटूथ, NFC, Wi-Fi और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. वैसे ये फोन भारत में लॉन्च नहीं होगा, क्योंकि Huawei भारत में फोन नहीं बेचती है.
यह भी पढ़ें: Huawei Mate XT: दुनिया का पहला Tri Fold Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Huawei Pura X को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 7,499 युआन (लगभग 89,534 रुपये) की कीमत पर आता है. बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. इस फोन को पांच कलर ऑप्शन- रेड, ग्रीन, वॉइट, ग्रे और ब्लैक में खरीद सकते हैं. फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 99,999 युआन (लगभग 1,19,386 रुपये) है.