scorecardresearch
 

चीनी कंपनी Huawei का कमाल, फोन में दिया ऐसा फीचर, iPhone में भी नहीं मिलेगा आपको

Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Huawei Mate 70 सीरीज हुई लॉन्च
Huawei Mate 70 सीरीज हुई लॉन्च

चीनी ब्रांड Huawei ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Huawei Mate 70 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन- Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS को लॉन्च किया है. ये फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. 

Advertisement

इसमें 6.9-inch का OLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन्स HarmonyOS 4.3 पर काम करते हैं. इनमें 50MP का मेन लेंस, 40MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलता है. हुवावे के नए फोन्स में 5700mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें. 

कितनी है कीमत? 

वैसे तो Huawei के फोन्स चीन के बाहर लॉन्च नहीं होते हैं. इसकी बड़ी वजह इनमें Google Services का सपोर्ट ना मिलना है. चीन में ये स्मार्टफोन्स HarmonyOS 4.3 के साथ लॉन्च हुए हैं. Mate 70 की कीमत 5499 युआन (लगभग 64 हजार रुपये) से शुरू है. 

यह भी पढ़ें: Huawei Watch GT 4 का कैसा है परफॉर्मेस, खरीदने से पहले देखें Review

वहीं Mate 70 Pro की कीमत 6499 युआन (लगभग 75,700 रुपये), Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS की कीमत क्रमशः 8499 युआन (लगभग 99 हजार रुपये) और 11,999 युआन (लगभग 1,39,700 रुपये) से शुरू होती है. ये सभी फोन्स चीन में उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

क्या है खास? 

इन सभी फोन्स में आपको बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, टॉप नॉच कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, एक फीचर जो इन्हें खास बनाता है वो AI गेस्चर AirDrop टेक्नोलॉजी है. इस फीचर की मदद से आप किसी फाइल एक फोन से दूसरे फोन में सिर्फ हाथ के इशारे से ट्रांसफर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Huawei Mate XT: दुनिया का पहला Tri Fold Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

ये फीचर HarmonyOS NEXT OS में मिलेगा. ये फीचर ऑलवेज ऑन कैमरा का इस्तेमाल करता है, जिससे ये एयर गेस्चर की मदद से फोटो को ट्रांसफर कर सकता है. ऐपल में भी ऐसा ही फीचर मिलता है, लेकिन उसके लिए आपको दोनों iPhone को 
एक दूसरे से टच कराना होता है. हुवावे के इस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. 

इस फीचर का वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक फोन पर दिख रही किसी फोटो (फाइल) को यूजर सिर्फ अपने हाथ के गेस्चर से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं. ये प्रॉसेस काफी तेज और सुविधाजनक दिख रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे स्मार्टफोन्स में भी हमें इस तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement