Huawei ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. वैसे तो कंपनी के फोन्स भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं और इसकी बड़ी वजह Huawei फोन्स में Google ऐप्स का ना होना है. खैर ये एक अलग कहानी है, जिस पर कभी और चर्चा करेंगे.
फिलहाल बात करते हैं, Huawei Watch GT 4 की जो भारत में लॉन्च हो चुकी है. ये स्मार्टवॉच ऑक्टागोनल डिजाइन के साथ आती है और इसमें रोटेटिंग क्राउन दिया गया है. इसे आप Android और iOS दोनों ही डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Huawei Watch GT 4 को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्राउन और ब्लैक में खरीद सकते हैं. ये वॉच Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट भी इस पर ऑफर कर रही है. ये डिस्काउंट शुरुआती 100 ग्राहकों के लिए ही है.
यह भी पढ़ें: Itel Smartwatch 1 ES हुई लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स, 2 हजार से भी कम है दाम
Huawei Watch GT 4 में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वॉच में आपको कस्टम वॉच फेस का ऑप्शन मिलता है. इसमें ब्लूमिंग वॉच फेस जैसे डायनैमिक ऑप्शन तक शामिल हैं. यूजर्स चाहें, तो अपनी मर्जी का वॉच फेस क्रिएट भी कर सकते हैं.
इसमें स्टेनलेस केसिंग दी गई है, जो एक रोटेटिंग क्राउन और साइड बटन के साथ आती है. इसमें एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ड रेट सेंसर, बैरोमीटर और टेम्परेचर सेंसर जैसे सेंसर दिए मिलते हैं. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Bluetooth-Calling फीचर के साथ आती हैं ये अफोर्डेबल Smartwatches, कीमत 5,000 रुपये से कम
इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. ये वॉच 32MB RAM और 4GB स्टोरेज के साथ आती है. इसमें कंपनी की TruSeen 5.5+ टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आपके हेल्थ को मॉनिटर करती है. Huawei Watch GT 4 में SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
स्मार्टवॉच वाटर रेजिस्टेंट डिजाइन और इंटरचेंजेबल स्ट्रैप के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में इस वॉच को 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. इस पर आपको क्विक रिप्लाई, 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ 12 महीनों की वारंटी मिलती है.