Huawei Watch GT 5 भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस वॉच को 46mm और 41mm साइज में लॉन्च किया है और दोनों ही वेरिएंट्स AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं. इसमें रोटेटिंग क्राउन और कई तरह के सेंसर मिलते हैं, जिसकी मदद से स्लीप एनालिसिस और कई तरह के फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे.
46mm मॉडल में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. वहीं छोटे वेरिएंट को आप सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही मॉडल्स में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी ने इसे दो साइज में लॉन्च किया है. Huawei Watch GT 5 की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. इस पर 4500 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर और कूपन के जरिए मिलेगा. आप इसे ब्लैक, ब्लू, ब्राउन और वॉइट कलर में खरीद सकते हैं. इसका गोल्ड वेरिएंट भी मिल रहा है, जिसे आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Huawei Mate XT: दुनिया का पहला Tri Fold Phone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
वहीं 46mm वाले वेरिएंट की बात करें तो आप इसे ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में खरीद सकते हैं. ये सभी कलर ऑप्शन स्ट्रैप के हैं. दोनों ही वेरिएंट भारत में 20 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के जरिए सेल पर आएंगे. Huawei Watch GT 5 को प्रीऑर्डर करने वाले यूजर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Huawei Watch GT 5 के 46mm मॉडल में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं 41mm मॉडल में 1.32-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में रोटेटिंग क्राउन मिलता है, जिसका इस्तेमाल डिवाइस को कंट्रोल करने में किया जा सकता है. कंपनी की मानें, तो ये वॉच 100 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: Huawei Watch GT 4 भारत में लॉन्च, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, इतने रुपये है कीमत
साथ ही ये आपकी स्लीप का भी एनालिसिस कर सकती है. वॉच में Huawei TruSense फीचर दिया गया है. सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को दो हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है. इसे आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.