स्वदेशी ऐक्सेसरीज मेकर Inbase ने भारत में नई स्मार्टवॉच Urban LYF लॉन्च किया है. ये स्मार्टवॉच काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है. ये कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया. इन फीचर्स में ब्लूटूथ कॉलिंग और ईसीजी मॉनिटर खास तौर पर शामिल हैं.
आम तौर पर इस कीमत पर ECG मॉनिटर देखने को नहीं मिलता है. ऐपल वॉच में ये फीचर दिया गया है जिसकी कीमत 50 हजार तक है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Inbase Urban LYF में बेसिक स्मार्टवॉच वाले सभी फीचर्स दिए गए है. इन फीचर्स में हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 सेंसर और ईसीजी मॉनिटर शामिल है. ये ब्लड प्रेशर लेवलस कैलोरीज और स्टेप्स काउंट को भी मॉनिटर करता है.
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. जिससे बिना स्मार्टफोन निकाले भी स्मार्टवॉच से बात किया जा सकता है. इसमें Bluetooth 4.0 का सपोर्ट दिया गया है. जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कम्पेटिबल है.
इस स्मार्टवॉच में 1.75-inch full touch HD डिस्प्ले दी गई है. जो 15 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आता है. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टवॉच 7 दिनों की बैटरी बैकअप बिना कॉलिंग फीचर के देती है. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ इसकी बैटरी 2 दिनों तक साथ निभाती है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Inbase Urban LYF IP67 रेटिंग के साथ आता है.
यूजर इस स्मार्टवॉच से अपने फिटनेस एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते है. इसके अलावा सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, कॉल, मैसेज, वेदर नोटिफिकेशन भी देखा जा सकता है. Inbase Urban LYF से कैमरा ऐप और म्यूजिक कंट्रोल भी किया जा सकता है. इन सारे फंक्शन को करने के लिए Fundo ऐप बनाया गया है.
कीमत और उपलब्धता
बात करें Urban LYF स्मार्टवॉच के कीमत की तो ये भारत में 4,999 रुपये में उपलब्ध है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर में 5 मार्च तक इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है. इसे डिस्काउंट पर खरीदने के लिए ‘URBANLYF’ प्रोमो कोड का यूज करना होगा. कस्टमर्स इसे डिस्काउंट के बाद 3,999 रुपये में खरीद सकते है.
इस प्राइस सेगमेंट में इतने सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ Urban LYF स्मार्टवॉच Realme Watch S, Amazfit Bip और Amazfit Bip U को कड़ी टक्कर देगा.