scorecardresearch
 

Inbase Urban FIT S स्मार्टवॉच लॉन्च, ऐपल वॉच जैसा है डिजाइन, मिलता है ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर

Inbase Urban FIT S Price in India: ऐपल वॉच जैसी दिखने वाली एक सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस ट्रैकर और बहुत से फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Inbase Urban FIT S हुई लॉन्च, मिलते हैं कई दमदार फीचर
Inbase Urban FIT S हुई लॉन्च, मिलते हैं कई दमदार फीचर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Inbase Urban FIT S भारत में लॉन्च
  • इसमें म्यूजिक कंट्रोल और दूसरे फीचर्स मिलते हैं
  • वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है

भारतीय वियरेबल मार्केट पिछले कुछ वक्त में काफी ज्यादा बढ़ा है. नई प्लेयर्स की एंट्री और देसी ब्रांड्स का इस सेगमेंट में काफी दबदबा हो गया है. नए ब्रांड्स लगातार इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं. एक्सेसरीज ब्रांड Inbase ने अपनी नई स्मार्टवॉच Urban FIT S भारत में लॉन्च की है.

Advertisement

यह ऐपल वॉच जैसे डिजाइन के साथ आती है. इसमें 1.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टवॉच में 10 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है.

Inbase Urban FIT S  में ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ व फिटनेस मॉनिटरिंग से जुड़े सभी जरूरी फीचर दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स. 

Inbase Urban FIT S की कीमत

वैसे तो कंपनी ने इसे 12,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है, लेकिन फिलहाल Inbase Urban FIT S को आप 4,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. ब्रांड ने इस वॉच को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. 

क्या हैं फीचर्स? 

Inbase Urban FIT S में 1.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 550Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग के साथ 120 स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं. इस वॉच की मदद से आप कॉलिंग भी कर सकते हैं. इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है, जो कॉल करने और रिसीव करने के काम आता है. 

Advertisement

इस डिवाइस को एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 250mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 10 दिनों तक यूज कर सकते हैं. इसमें 30 दिनों का स्टैंड बाय टाइम मिलता है. 

वॉच में रोटेट क्राउन का फीचर दिया गया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है. यहां तक की आप फोन के म्यूजिक को ना सिर्फ कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि उसे इस वॉच पर सुन भी सकते हैं. डिवाइस वेदर फोरकास्ट, मल्टीपल वॉच फेस जैसे ऑप्शन्स के साथ आता है. ये IPX67 रेटिंग वाली स्मार्टवॉच है.

Advertisement
Advertisement