scorecardresearch
 

Independence Day 2022: झंडे के साथ दुनिया देखेगी आपकी सेल्फी, बस करना होगा ये काम

Har Ghar Tiranga: अगर आप भी अपनी सेल्फी डिजिटल तिरंगे में दुनिया को दिखाना चाहते हैं तो उसका पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. केवल 2 मिनट में आप डिजिटल तिरंगे में अपनी सेल्फी को अपलोड कर सकते हैं. जानिए क्या है तरीका.

Advertisement
X
हर घर तिरंगा वेबसाइट
हर घर तिरंगा वेबसाइट

भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं. देश में इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें हर घर तिरंगा अभियान भी शामिल है. इस कैंपेन के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी तैयार की है जहां पर आप डिजिटल तिरंगे के में अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करनी है. अच्छी तस्वीर को डिजिटल तिरंगे में जगह दी जाएगी. डिजिटल तिरंगे को लोगों की भेजी गई सेल्फी से मिलाकर बनाया गया है. इसमें आप अपनी भी सेल्फी अपलोड करके दुनिया को दिखा सकते हैं. 

इसका तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल वेबसाइट पर जाकर सेल्फी अपलोड करनी है. इसके अलावा दूसरी भी डिटेल्स आपको भरनी होगी. यहां पर इसका पूरा तरीका आपको बता रहे हैं. डिजिटल तिरंगे में सेल्फी के लिए अब तक लगभग 4.5 करोड़ सेल्फी भेजी जा चुकी है. 

ये है पूरा तरीका:-

एक रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिरंगा झंडे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड की हुई है. इसके लिए आपको सबसे पहले https://harghartiranga.com/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको Upload Selfie With Flag का ऑप्शन दिखेगा. 

Advertisement

इस पर क्लिक कर दें. इस वेबसाइट को आप मोबाइल या पीसी के किसी भी ब्राउजर से ओपन कर सकते हैं. इसके बाद आपको तिरंगे के साथ एक सेल्फी अपलोड करनी है. इसमें आपको ये ध्यान रखना होगा कि सेल्फी तिरंगे के साथ होनी चाहिए. 

सेल्फी अपलोड हो जाने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा. इसके बाद आपकी भी सेल्फी तिरंगे में दिखने लगेगी. इसे आप डिजिटल तिरंगे पर जूम करके चेक कर सकते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement