scorecardresearch
 

भारत के पहले Apple Store की शुरुआत, तस्वीरों में देखें क्या है इसमें खास

Apple Store BKC: मुंबई में खुला भारत का पहला ऐपल स्टोर. कंपनी ने जारी की Apple Store की तस्वीरें. कंपनी के मुताबिक ये ऐपल स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से ऑपरेशनल होगा. इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों को 20 भाषाओं में सपोर्ट देंगे.

Advertisement
X
Apple BKC
Apple BKC

भारत का पहला ऐपल स्टोर मंबई में शुरू हो चुका है. ऐपल के सीईओ टिम कुक भारत के ऐपल स्टोर्स का इनॉग्रेशन करेंगे. मुंबई के बाद दिल्ली में ऐपल स्टोर ओपन हो रहा है. मुंबई ऐपल स्टोर को Apple BKC कहा जाएगा. कंपनी ने Apple BKC के तस्वीरें जारी कर दी हैं. इसे काफी ग्रांड बनाया गया है.

Advertisement

भारत में  पहले Apple Store मुंबई में. टिम कुक इनॉग्रेशन के लिए भारत पहुंच चुके हैं. कंपनी ने मुंबई के Apple Store की तस्वीरें जारी कर दी हैं. क्या है इस ऐपल स्टोर में खास?

18 अप्रैल को इसका इनॉग्रेशन होगा जिस दौरान कई इवेंट्स आयोजित किए जाएँगे. इस ऐपल स्टोर को Apple BKC कहा जााएगा. BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स.

मुंबई का ये ऐपल स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट ऐपल स्टोर में से एक है. ये पूरा ऐपल स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा और इसके लिए कंपनी ने सोलर पैनल्स का यूज किया है. स्टोर ऑपरेशन के लिए फॉसिल फ़्यूल का इस्तेमाल जरा भी नहीं होगा.

कंपनी ने कहा है कि ये ऐपल स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है और 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा.

इस ऐपल स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं. इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगीय यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जा कर पिक अप कर सकते हैं.

Advertisement

Apple BKC में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे. ऐपल की वेबसाइट जैसा यहां भी यूजर्स को ट्रेड इन प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत पुराने डिवाइसेज एक्स्जेंज करा कर नए डिवाइसेज खरीद सकते हैं.

ऐपल ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौक़े पर ऐपल सीईओ टिम कुक ने कहा है कि भारत में 25 साल शानदार रहे हैं. भारत के पास खूबसूरत कल्चर और इनक्रेडिबल एनर्जी है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement