scorecardresearch
 

Shark Tank में आया AI Drone, खुद भर सकता है उड़ान, कर सकता है बड़े-बड़े पुल की मॉनिटरिंग

Shark Tank India टीवी शो के दौरान एक AI Drone सामने आया, जो सेल्फ फ्लाइंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह बिना किसी कंट्रोल के उड़ान भर सकता है और सफल लैंडिंग भी कर सकता है. इसके फाउंडर ने बताया कि यह आपदा के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Shark Tank India में दिखा AI Drone.
Shark Tank India में दिखा AI Drone.

Shark Tank India में आए दिन नए -नए आइडिये देखने को मिल रहे हैं. अब इस टीवी शो में एक AI Drone को प्रजेंट किया गया है. यह ऑटोमैटिक तरीके से उड़ता है और खुद टेकऑफ व लैंडिंग कर सकता है. इस AI Drone को दो लोगों ने प्रजेंट किया, जिसमें से एक प्रेम साई और दूसरी राजेश्री राजेश देतालु हैं. 

Advertisement

दरअसल, इन दोनों ने मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की, जिसका नाम VECROS है. ये दोनों ही फाउंडर हैं. इन्होंने अपनी मांग 1 करोड़ रुपये की आस्किंग प्राइस रखी. इसके बाद उन्होंने अपने AI Drone ATHERA को फ्लाई कराया. इसको उन्होंने फ्लैगशिप ड्रोन बताया. 

AI Drone कैसे करता है काम?

फाउंडर प्रेम ने रिमोट में एक बटन दबाया, उसके बाद ड्रोन अपने आप टेकऑफ हुआ. इसके बाद वह खुद अंदर आया, पूरे कमरे को स्कैन किया और ऑटोमैटिकली लैंड किया. इस दौरान इस ड्रोन ने एक 3D Map भी तैयार किया है, जिसे उन्होंने टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया. इसमें ड्रोन के रूट को भी दिखाया और रूम का डिजाइन दिखाया. फाउंडर ने बताया कि ATHERA भारत का पहला सेल्फ फ्लाइंग स्पाशियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ड्रोन है. 

यह भी पढ़ें: ऑटो-पायलट फीचर वाली AI कार लेकर Shark Tank में आया शख्स, BoAt CEO ने कहा- कहीं नौकरी कर लो

Advertisement

कस्ट्रक्शन साइट समेत इन लोकेशन पर कर सकते हैं यूज़ 

फाउंडर ने बताया कि इस AI Drone का इस्तेमाल कई सेक्टर में किया जा सकता है. इसमें इंपेक्शन मॉनिटरिंग, रेलवे ब्रिज मॉनिटरिंग, कंस्ट्रक्शन आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें कम टाइम में ज्यादा डेटा कलेक्ट किया जा सकता है. कई बार खतरनाक परिस्थितियों में इंजीनियर खुद जाकर इंपेक्शन नहीं कर पाते हैं, ऐसे में यह AI Drone काफी यूज़फुल साबित हो सकता है. 

ATHERA AI Drone के फीचर्स 

ATHERA AI Drone में कुल 8 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक प्रोसेसर है, जिसकी कंप्यूटिंग पावर  21 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकेंड की है. ऐसे में यह ड्रोन 360 डिग्री फील्ड को देख पाता है और ऑब्स्टेकल्स को पहचान सकता है. ऑब्स्टेकल्स का मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति या ऑब्जेक्ट इसके पास आता है, तो यह खुद की सेफ्टी के लिए उससे दूर हो जाएगा. हालांकि डेमो के दौरान यह ड्रोन क्रैश हो गया. 

यह भी पढ़ें: Shark Tank India में एक खास तरह के कार्ड को मिला भरपूर पैसा, इंस्टाग्राम से कमाई का बनेगा जरिया

AI Drone को Aman Gupta ने टोटल 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया. इसमें 20 लाख रुपये पर 1% Equity और 80 लाख रुपये 10 पर्सेंट के इंटरेस्ट पर 3 साल के लिए है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement