Dyson ने अपनी ऐनुअल ग्लोबल डस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में घरों के अंदर की हवा का स्तर बहुत खराब है. Dyson की ऐनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एवरेज ऐनुअल PM2.5 लेवल सबसे ज्यादा है. खराब इंडोर हवा के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे ऊपर है.
इस लिस्ट में चीन, तुर्कि, UAE और साउथ कोरिया भारत के बाद आते हैं. इनडोर एवरेज Volatile Organic Compounds के मामले में भारत 7वें पोजिशन पर आता है. शहरों की बात करें, तो दिल्ली PM2.5 लेवल के मामले में टॉप पोजिशन पर आती है. इसके बाद बीजिंग, शंघाई, शेन्ज़ेन और बुसान आते हैं.
वहीं सर्दियों के वक्त ये स्थिति और भी खराब हो जाती है. सर्दियों में घरों के अंदर की हवा बाहर के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा खराब हो जाती है. खासकर हमारे लीविंग स्पेस में स्मोक काफी ज्यादा मिलता है. भारत में ये स्थिति और भी खराब है. सर्दियों के महीनों में इनडोर पॉल्यूशन 41 परसेंट तक खराब हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Dyson की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पालतू जानवर पालने वाले करते हैं ये गलतियां
वहीं दिल्ली में ये स्तर 48 परसेंट तक पहुंच जाता है. जहां दुनिया के दूसरे शहरों में एयर क्वालिटी रात के वक्त खराब होती है. भारत में इसका उल्टा देखने को मिला है. भारत में हवा की क्वालिटी सुबह 7 बजे और मिडडे में खराब होती है. इसका मतलब है कि भारत में जैसे ही कोई सुबह उठता है उसका सीधा सामना प्रदूषण वाली हवा से होगा.
ये प्रोजेक्ट दो तरह के प्राइमरी पॉल्यूशन पर केंद्रीत है. इसमें PM2.5 और Volatile Organic Compounds (VOCs) पर फोकस किया गया है. PM2.5 ऐसे पार्टिकल को कहा जाता है, जिनका डायमीटर 2.5 मैक्रोन से कम होता है. ये पार्टिकल्स इंसानों के बाल की चौड़ाई से भी कम होते हैं.
ये भी पढ़ें- Dyson भारत में 4 अक्टूबर को ला रहा अपना पहला हेडफोन, एयर प्यूरिफायर का भी करेगा काम
Dyson की इस रिपोर्ट में 25 लाख डायसन प्यूरीफायर की इनडोर एयर क्वालिटी डेटा को शामिल किया गया है. ये डेटा 2022 और 2023 के बीच इकट्ठा किया गया है. इस डेटा से आपको पता चलता है कि दुनियाभर के शहरों में घरों के अंदर एयरक्वालिटी कितनी अच्छी है.