scorecardresearch
 

'भारत AI का अगला बड़ा प्लेग्राउंड', Samsung के वाइस चेयरमैन का बड़ा ऐलान

Samsung BKC Store: दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियों की तरह ही सैमसंग भी AI पर बड़ा दांव लगा रहा है. कंपनी के वाइस चेयरमैन, CEO और डिवाइस एक्सपीरियंस हेड JH Han ने हाल में Samsung BKC स्टोर का जायजा लिया. उन्होंने भारत और सैमसंग को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने AI को लेकर भी बातचीत की है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung BKC स्टोर पहुंचे कंपनी के VC JH Han
Samsung BKC स्टोर पहुंचे कंपनी के VC JH Han

सैमसंग ने हाल में अपना एक्सक्लूसिव स्टोर मुंबई BKC में ओपन किया है, जो जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में है. स्टोर ओपनिंग के बाद  Jong-Hee (JH) Han, वाइस चेयरमैन, सीईओ और डिवाइस एक्सपीरियंस के हेड, पहली बार स्टोर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय बाजार को लेकर खास जानकारी दी है. 

Advertisement

हान ने भारतीय मार्केट को लेकर कंपनी के कमिटमेंट की बात की. उन्होंने बताया कि ब्रांड भारतीय यूजर्स के लिए AI और हाइपर कनेक्टिविटी को उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कंज्यूमर्स को सैमसंग एक्सपीरियंस सेंटर में लेटेस्ट AI इनोवेशन के एक्सपीरियंस के लिए बुलाया. 

भारत है AI का नया प्लेग्राउंड

Jong-Hee (JH) Han ने कहा, 'लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर करने में AI मदद करेगा. हमारे ओपन कोलैबोरेशन मॉडल के तहत हम AI और हाइपर कनेक्टिविटी को सभी कंज्यूमर्स तक पहुंचाएंगे. AI के लिए भारत अगला बड़ा प्लेग्राउंड है और हमारा स्टोर AI for All विजन का अवतार है.'

यह भी पढ़ें: Samsung का धमाका, Holi Sale का किया ऐलान, 60 परसेंट तक सस्ते मिलेंगे प्रोडक्ट्स

इस साल की शुरुआत में सैमसंग ने AI for All विजन को CES 2024 में अनवील किया था. कंपनी लगातार AI पर काम कर रही है, जिससे AI को लोगों के इस्तेमाल में शामिल किया जा सके. इस विजन के साथ कंपनी ने इस साल Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था. 

Advertisement

इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया है. तीनों ही फोन्स आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. हालांकि, इनमें मिलने वाला AI एक्सपीरियंस इन्हें किसी दूसरे फ्लैगशिप से काफी अलग करता है. 

AI पर सैमसंग कर रहा काम

कंपनी कॉलिंग, ट्रांसलेशन और फोटो एडिटिंग में AI को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया है. इन डिवाइसेस पर आपको कुछ ऐसे फीचर मिलते हैं, जो किसी दूसरे फोन में नहीं दिखेंगे. यहां आप किसी कॉल को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं और अपनी भाषा को यूजर की भाषा में. इसका फायदा आपको अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत

हान ने कहा, 'भारत में टेक्नोलॉजी लवर युवा कंज्यूमर्स की बड़ी संख्या है, जो इनोवेशन को इंस्पायर करते हैं. यहां हजारों युवा, एंटरप्राइजिंग युवा हमारे R&D सेंटर काम करते हैं, जिससे AI जैसी टेक्नोलॉजी दुनिया तक पहुंच सके. हमें उन लोगों पर गर्व है.'

सैमसंग ने कुछ वक्त पहले ही Samsung BKC को लॉन्च किया है, जो एक कटिंग एज कनेक्टेड लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस स्टोर है. यहां कंज्यूमर्स को सैमसंग के तमाम फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स का एक्सपीरियंस मिलता है. ये प्रोडक्ट्स आपके घर में कैसे दिखेंगे. आप लाइव एक्सपीरियंस की मदद से इसका अंदाजा भी लगा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement