scorecardresearch
 

India Mobile Congress 2024 हुआ शुरू, PM मोदी ने किया उद्घाटन

India Mobile Congress 2024 (IMC 2024) की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रिलायंस जियो के चेयरपर्सन आकाश अंबानी समेत कई लोग नजर आए. इस इवेंट के दौरान 5G, 6G, AI, सेटेलाइट कम्युनिकेशन और सेमीकंडक्टर को लेकर जानकारी दी जाएगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
PM मोदी ने किया India Mobile Congress 2024 का उद्घाटन.
PM मोदी ने किया India Mobile Congress 2024 का उद्घाटन.

India Mobile Congress 2024 (IMC 2024) की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. ये जानकारी इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके शेयर की है. IMC 2024 के दौरान कई लेटेस्ट इनोवेशन, AI और 6G डेवलपमेंट के अपडेट आदि की जानकारी मिलेगी. इस दौरान टेलीकॉम स्टेकहोल्डर्स भी मौजूद थे. 

Advertisement

India Mobile Congress की वेबसाइट पर बताया है कि यहां सेटेलाइट कम्युनिकेशन, 5G और 6G, Deep Tech, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के बारे में अपडेट दिया जाएगा. यहां क्लीन टेक और डेटा सिक्योरिटी जैसे टॉपिक पर भी जानकारी मिलेगी.

सिंधिया समेत आकाश अंबानी मौजूद 

इस इवेंट में बड़े नेता और कई बड़े बिजनेसमेन शामिल रहे. दूससंचार विभाग द्वारा शेयर किए गए उद्घाटन के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रिलायंस जियो के चेयरपर्सन आकाश अंबानी समेत कई बिजनेसमेन नजर आए.  

दूससंचार विभाग ने किया पोस्ट 

 

6G डेवलपमेंट का अपडेट 

IMC 2024 के दौरान कंपनियां 6G डेवलपमेंट के बारे में जानकारी शेयर कर सकती हैं. यहां 5G को लेकर भी डेमो जॉन मौजूद रहेंगे. इस इवेंट में टेलीकॉम कंपनियां और स्पेक्ट्रम फर्म बढ़सर हिस्सा लेती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Plus पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

कई बड़े बिजनेसमेन भी होंगे शामिल 

IMC 2024 की वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस इवेंट में बड़े नेता और कई बड़े बिजनेसमेन शामिल रहेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रिलायंस जियो के चेयरपर्सन आकाश अंबानी, भारती एंटरप्राइसेस के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार एम बिड़ला का नाम शामिल है .  

सेटेलाइट कम्युनिकेशन पर मिलेगा अपडेट 

IMC 2024 की वेबसाइट पर सेटेलाइट कम्युनिकेशन का टॉपिक लिस्टेड है. भारत में मोबाइल के लिए सेटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मौजूद नहीं है, जिसे आम आदमी इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, 
अमेरिका समेत कई देशों में आम लोगों के लिए सेटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मौजूद हैं, जिसे यूजर्स Apple iPhone की मदद इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर्स की मदद से कई लोगों की जान तक बचाई जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G

Apple iPhone में सेटेलाइट SOS का फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स इमजरजेंसी में बिना इंटरनेट और बिना नेटवर्ट के भी कम्युनिकेट कर सकते हैं. हालांकि उन देशों में iPhone के लिए सेटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा मौजूद होनी चाहिए.  

Live TV

Advertisement
Advertisement