India Today Conclave 2025 के दूसरे दिन तमाम दिग्गजों के साथ ही रोबोट्स ने भी मंच की सोभा बढ़ाई है. कॉन्क्लेव में स्टेज पर जब Muks Robotics के रोबोट्स पहुंचे, तो उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा. स्टेज पर Spaceo Humanoid और Guardeo Robo Dogs ने दिखाया कि रोबोट्स क्या कर सकते हैं.
इसकी शुरुआत एक गाने से हुई, जिस पर दोनों ही रोबोट्स ने डांस किया. जहां Spaceo Humanoid ने ब्रेक डांस करके दिखाया. वहीं Guardeo Robo Dogs भी धुन पर थिरकते दिखें. इन रोबोट्स की एक्टिविटी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद स्टेज पर एंट्री हुई Muks Robotics के फाउंडर और लीड डेवलपर डॉक्टर मुकेश बांगर की.
मुकेश ने अपनी शुरुआत रोबोटिक्स में नहीं की थी. शुरुआत में वो डेंटिस्ट्री से जुड़े हुए थे. 2018 में उन्होंने इस काम को छोड़कर रोबोटिक्स में आने का फैसला किया. उन्होंने इसके लिए YouTube का सहारा लिया. इस तरह से डॉक्टर मुकेश बांगर ने भारत में रोबोट्स बनाने वाली कंपनी की शुरुआती की.
यह भी पढ़ें: AI हम पर राज नहीं कर सकता, हम खुद को गुलाम बना सकते हैं, इस दिग्गज ने बताया कैसा होगा फ्यूचर
अपने रोबोट्स के बारे में बताते हुए डॉ मुकेश ने बताया कि Spaceo कई तरह के काम कर सकता है. इसके तीन अलग-अलग तरह के मॉडल है, जिसमें से सबसे उन्नत यानी टॉप नॉच फीचर्स वाले रोबोट को मार्स मिशन के लिए तैयार किया जा रहा है. ये रोबोट्स मार्केट में भी उपलब्ध है, जिन्हें कोई खरीद सकता है.
उन्होंने बताया कि M1 की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपये से होती है. इन रोबोट्स का इस्तेमाल इंडस्ट्री में कई तरह के कामों के लिए किया जा सकता है. ये 200 किलोग्राम तक का वजन उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI नहीं, AI यूज करने वाला आपको कर सकता है रिप्लेस, बोले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट
भारत में रोबोट्स की स्थिति पर बात करते हुए डॉ मुकेश बांगर ने बताया कि हमारा मुकाबला चीन और अमेरिका से है. चीन इस सेक्टर में काफी आगे है. उनके रोबोट्स की कीमत कम है. उन्होंने बताया कि रोबोट्स के आने से नई नौकरियां पैदा होंगी.
इसके इस्तेमाल पर बात करते हुए डॉ मुकेश ने बताया कि डिफेंस में रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बम डिफ्यूज करने और मुश्किल जगहों पर आसानी से सर्वाइव कर सकते हैं. इन रोबोट्स को लेकर उनकी बात DRDO से भी हो रही है. ये रोबोट्स पृथ्वी से बाहर भेजे जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल मार्स पर किया जा सकता है. जहां ये रोबोट्स तो सर्वाइव कर सकते हैं, लेकिन हम नहीं कर पाएंगे.