OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar को बहुत से यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. दरअसल,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है, जिसका OTT टेलीकॉस्ट Disney+ Hotstar पर हो रहा है.
यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बीच मैच में अचानक से प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है. Down detector पर भी बड़ी संख्या में लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स की मानें तो वो Disney+ Hotstar को मोबाइल, लैपटॉप या टीवी किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
इसकी सर्विस पिछले 1 घंटे से डाउन है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सर्विस डाउन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ना सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म बल्कि कंपनी की वेबसाइट hotstar.com भी एक्सेस नहीं हो पा रही है.
ये समस्या भारत के प्रमुख शहरों के यूजर्स को हो रही है. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, प्रभावित हुए ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से हैं. यानी सभी बड़े शहरों में यूजर्स को लॉगइन में दिक्कत हो रही है.
ट्विटर पर भी यूजर्स Disney+ Hotstar की सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने टीवी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार OTT सेक्शन में काफी पॉपुलर है और इसकी एक वजह क्रिकेट मैच भी है. इस प्लेटफॉर्म पर IPL से लेकर दूसरे कई बड़े मैच टेलीकास्ट हो रहे थे, जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर हुआ है.
हालांकि, IPL के नए सीजन आपको इस पर देखने को नहीं मिलेगा. IPL के अगले सीजन के राइट्स Jio Cinema के पास हैं. जहां पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन कई रिचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा था, अब ऐसा नहीं है. Airtel के कुछ प्लान्स के साथ आपको इसका एक्सेस जरूर मिलता है, लेकिन जियो ने अपने सभी प्लान्स से इसका सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है.