scorecardresearch
 

Ind VS Aus मैच के बीच ठप हुई Disney+ Hotstar की सर्विस, यूजर्स परेशान

Disney+ Hotstar Down: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसका लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर हो रहा है और अचानक से OTT प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है. Disney+ Hotstar के डाउन होने की वजह अभी तक पता नहीं चली है, लेकिन कई यूजर्स ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इसकी शिकायत कर रहे हैं.

Advertisement
X
Disney+ Hotstar की सर्विस हुई ठप
Disney+ Hotstar की सर्विस हुई ठप

OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar को बहुत से यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. दरअसल,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है, जिसका OTT टेलीकॉस्ट Disney+ Hotstar पर हो रहा है.

Advertisement

यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बीच मैच में अचानक से प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है. Down detector पर भी बड़ी संख्या में लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स की मानें तो वो Disney+ Hotstar को मोबाइल, लैपटॉप या टीवी किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

नहीं ओपन हो रही वेबसाइट

इसकी सर्विस पिछले 1 घंटे से डाउन है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सर्विस डाउन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ना सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म बल्कि कंपनी की वेबसाइट hotstar.com भी एक्सेस नहीं हो पा रही है.

ये समस्या भारत के प्रमुख शहरों के यूजर्स को हो रही है. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, प्रभावित हुए ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से हैं. यानी सभी बड़े शहरों में यूजर्स को लॉगइन में दिक्कत हो रही है. 

Advertisement

Twitter पर यूजर्स कर रहे शिकायत

ट्विटर पर भी यूजर्स Disney+ Hotstar की सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने टीवी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार OTT सेक्शन में काफी पॉपुलर है और इसकी एक वजह क्रिकेट मैच भी है. इस प्लेटफॉर्म पर IPL से लेकर दूसरे कई बड़े मैच टेलीकास्ट हो रहे थे, जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर हुआ है.

जियो अब नहीं देता है एक्सेस

हालांकि, IPL के नए सीजन आपको इस पर देखने को नहीं मिलेगा. IPL के अगले सीजन के राइट्स Jio Cinema के पास हैं. जहां पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन कई रिचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा था, अब ऐसा नहीं है. Airtel के कुछ प्लान्स के साथ आपको इसका एक्सेस जरूर मिलता है, लेकिन जियो ने अपने सभी प्लान्स से इसका सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है.

Advertisement
Advertisement