scorecardresearch
 

भारत में नहीं बैन होंगे सस्ते चीनी स्मार्टफोन! चलता रहेगा Xiaomi से Oppo तक का कारोबार

Chinese Smartphone Ban: भारत सरकार का चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को बैन करने का कोई इरादा नहीं है. इस हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्ट आई थी कि सरकार 12 हजार रुपये से कम बजट सेगमेंट में चीनी ब्रांड्स को बैन कर सकती है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है. चीन ने भी इस मामले पर बुधवार को प्रतिक्रिया दी थी. चीनी स्मार्टफोन कंपनियां पहले से ही भारत सरकार के रडार पर हैं.

Advertisement
X
नहीं बैन होंगे चीनी स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नहीं बैन होंगे चीनी स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी स्मार्टफोन नहीं होंगे भारत में बैन- रिपोर्ट
  • सरकार की ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है
  • भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है

12 हजार रुपये से कम बजट वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में चीनी कंपनियों को सरकार बैन नहीं कर रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है. इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार 12 हजार रुपये से कम बजट रेंज में चीनी स्मार्टफोन्स ब्रांड्स को बैन करने की प्लानिंग कर रही है. 

Advertisement

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों का दबदबा है. वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में शाओमी सबसे बड़ा स्मार्टफोन प्लेयर रहा है. हाल में ही चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स का नाम टैक्स चोरी में सामने आया है. 

नहीं है बैन की कोई प्लानिंग

सरकार चीनी कंपनियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. Xiaomi, Oppo और Vivo को टैक्स चोरी के मामले में नोटिस भेजा जा चुका है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की 12 हजार रुपये से कम कीमत में किसी भी स्मार्टफोन ब्रांड को बैन करनी की कोई योजना नहीं है.

इस हफ्ते की शुरुआत में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लोअर सेगमेंट से चीनी कंपनियों को बाहर करने पर विचार कर रही है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है.

क्यों चीनी कंपनियों का है दबदबा?

इस बाजार में किसी ब्रांड्स का बैन होना उसके कारोबार को बुरी तरह से प्रभावित करेगा. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा है. पिछले एक दशक में ही इन कंपनियों ने धीरे-धीरे इस बाजार पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया. 

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स की सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे बाजार में भी धाक है. इसकी वजह कम कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स देना है. भारतीय बाजार में Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo और वनप्लस के साथ Transsion होल्डिंग का कारोबार फैला हुआ है. इन कंपनियों ने अलग-अलग सेगमेंट में अपनी जगह बना ली है. 

Advertisement
Advertisement