Valentine’s Day के अवसर पर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके लिए कई लोग अपने पार्टनर को लव लेटर या मैसेज भी सेंड करते हैं. अगर आपको भी काफी अच्छे तरीके से लिखा लव लेटर मिला है तो हो सकता है उसको AI ने लिखा हो. हम मजाक नहीं कर रहे हैं. लोग OpenAI के फेमस AI टूल ChatGPT से लव लेटर लिखवा रहे है.
ये AI टूल उनलोगों की काफी मदद कर रहा है जो खुद से लव लेटर नहीं लिख पाते हैं या जिनको इसके लिए शब्द नहीं मिल पाते हैं. McAfee ने खुलासा किया है कि 60 परसेंट से ज्यादा भारतीय अपने लवर्स के लिए लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT की मदद ले रहे हैं.
वैलेंटाइन डे के लिए सेलेक्टेड देशों में सबसे ज्यादा भारतीयों ने AI टूल ChatGPT की मदद ली थी. ChatGPT के जरिए लव लेटर लिखवाया गया. McAfee ने अपने रिसर्च मॉडर्न लव में 9 देशों के 5000 से ज्यादा लोगों पर सर्वे किया था.
कंपनी कर रही है रिसर्च
इसमें कंपनी रिसर्च कर रही थी कि AI और इंटरनेट की वजह से लोगों के प्यार और रिलेशनशिप कैसे बदल रहे हैं. इन देशों में सबसे ज्यादा 62 परसेंट भारतीयों ने कहा कि वो इसके लिए ChatGPT की मदद लेने वाले हैं.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 27 परसेंट लोगों को लगता है कि ChatGPT के लिए लेटर को भेजने से उन्हें ज्यादा कॉन्फिडेंट फील होता है. जबकि 49 परसेंट ने ChatGPT के लिखे लव लेटर मिलने पर नाराजगी जताई.
आपको बता दें कि हाल के समय में ChatGPT का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है. इसकी वजह से गूगल को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है. गूगल ने भी अपने AI टूल की घोषणा कर दी है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ChatGPT गूगल को आने वाले समय में मात दे सकता है.