scorecardresearch
 

Indian Mobile Congress: PM मोदी ने किया 100 5G लैब्स का उद्घाटन, 6G-AI से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक पर चर्चा

Indian Mobile Congress 2023: भारत मंडपम में इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो चुकी है. 27 अक्टूबर से शुरू हुआ ये इवेंट 29 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कई बड़े ऐलान होंगे. इस इवेंट में भारतीय टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े कई बड़े ऐलान हुए हैं. इवेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. इसमें 6G टेस्ट बेड्स से लेकर 5G लैब्स तक कई प्रमुख शुरुआत हुई.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी ने IMC 2023 का उद्घाटन किया
PM नरेंद्र मोदी ने IMC 2023 का उद्घाटन किया

Indian Mobile Congress 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट के साथ ही देश में 6G टेस्टबेड की लॉन्चिंग को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट में 100 5G लैब्स का ऐलान किया है, जिसमें 5G से जुड़ी तमाम टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया जाएगा. 

Advertisement

इससे नए स्टार्टअप की शुरुआत हो सकेगी. 5G के रोलआउट में भले ही भारत दूसरे देशों से पिछड़ गया हो, लेकिन 6G को लेकर सरकार पीछे नहीं रहना चाहती है. यही वजह है कि सरकार अभी से 6G की तैयारी में लग गई है. 

PM मोदी ने किया 100 5G लैब्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कई राज्यों में 5G लैब्स का उद्याटन किया है. इस लिस्ट में दिल्ली, पंजाब, राज्यस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड समेत अन्य राज्य शामिल हैं. PM मोदी ने इन लैब्स की शुरुआत करते हुए 6G, AI और साइबर सिक्योरिटी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिछले वक्त हम यहां पर 5G रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे. 

ये भी पढ़ें- 6G की तैयारी शुरू! 5G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड, खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन्स?

Advertisement

दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट

PM मोदी ने कहा कि 5G रोलआउट से हम रीचआउट तक पहुंच रहे हैं. दुनिया में सबसे तेजी से 5G नेटवर्क रोलआउट किया गया है. मोबाइल इंटरनेट स्पीड भी अब काफी बेहतर हो रही है. उन्होंने बताया कि हम 5G के बाद 6G में वर्ल्ड लीडर बनने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हेंने 2G स्पेक्ट्रम घोटाले के साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. 

उन्होंने कहा कि 6G के मामले में भारत दुनिया को लीड करेगा. इंटरनेट स्पीड में सुधार से ईज ऑफ लिविंग में भी सुधार होगा. इससे लोग आसानी से अपने डॉक्टर से जुड़ सकते हैं, छात्र अपने शिक्षक से और किसान अपनी खेती के बारे में पता कर पाता है. 

Bharat Net प्रोजेक्ट ने 2 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट जोड़ा है. PM ने बताया कि आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं कि The Future on Here and Now. 

भारत में हो रही फोन मैन्युफैक्चरिंग

प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले और आज के वक्त को कंपेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उस वक्त फोन्स हैंग हो जाया करते थे. साथ ही उस वक्त भारत उस वक्त सबसे ज्यादा फोन इंपोर्ट करने वालाे देशों में से एक थे. जबकि आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एक्सपोर्टर हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट, 5 प्वॉइंट्स में समझें इसके बारे सब कुछ

उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में आज मेड इन इंडिया फोन इस्तेमाल हो रहे हैं. सैमसंग अपने Fold 5 और Apple iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करते हैं. वहीं गूगल ने भी भारत में Pixel फोन्स बनाने का ऐलान किया है. भारत में सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग पर भी काम शुरू हो गया है. 

साइबर सिक्योरिटी पर चर्चा जरूरी

साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी PM मोदी ने इस कार्यक्रम में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि G20 समिट में भी इस विषय पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आज इंडियन मोबाइल कांग्रेस में इस विषय पर चर्चा भी जरूरी है कि हम ट्रबलमेकर्स से कैसे दुनिया के लोकतंत्र को बचा सकते हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement