मोबाइल डेटा स्पीड की ग्लोबल लिस्ट में भारत 131वें नंबर पर है. पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल भी भारत से ऊपर हैं. लेकिन बाद मोबाइल डेटा यूज की आती है तो भारत इस मामले में नंबर-1 है.
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स हर महीने 16GB डेटा की खपत कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ 2019 में स्मार्टफोन यूज़र्स का ऐवरेज ट्रैफ़िक 13.5GB था.
2019 के मुकाबले 2020 में भारतीय यूज़र्स ज़्यादा मोबाइल डेटा खपत कर रहे हैं और अब ये बढ़ कर 15.7GB तक पहुँच गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 तक भारत में स्मार्टफ़ोन यूज़र्स का एवरेज डेटा यूज हर महीने 37GB तक जा सकता ह
Ericsson ने दावा किया है कि भारत में Covid-19 की वजह से डेटा की खपत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगले पांच साल तक भारत में ये आंकड़ा बढ़ता रहेगा.
मोबाइल डेटा स्पीड में नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान से पिछड़ा भारत: Ookla
Ericsson ने अपनी इस रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया है कि 2026 के आख़िर तक भारत में 27% ही 5G यूज़र्स होंगे. इस साल के आख़िर तक भारत में 4G यूज़र्स 80% तक हो जाएँगे.
रिपोर्ट के मुताबिक़ 2026 तक भारत में 4G यूज़र्स 95% तक हो सकते हैं. एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट की तरफ़ पैट्रिक ने बताया है कि मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस की कीम क़ीमत, अफोर्डेबल स्मार्टफोन्सऔर बढ़े हुए टाइम स्पेंट की वजह से मंथली यूज में ग्रोथ देखने को मिली है.
ग़ौरतलब है कि हाल ही में ग्लोबल स्पीडटेस्ट फ़र्म Ookla ने एक आँकड़े जारी किए थे. इसके मुताबिक़ मोबाइल स्पीड के मामले में भारत पिछले साल के मुक़ाबले भी कुछ पायदान फिसला है और अब 138वें नंबर पर है.