scorecardresearch
 

इंडियन स्टार्टअप्स का ग्लोबल धमाका, Web Summt Qatar में भारतीय एंबेस्डर ने कहा, ग्लोबल स्टेज का मिलेगा फायदा

Web Summit Qatar 2025 में भारतीय स्टार्टअप्स की धूम रही. भारतीय पेवेलियन का इनौग्रेशन एंबेस्डर विपुल ने किया. उन्होंने कहा कि वेब समिट भारतीय स्टार्टअप को इनवेस्टर्स के साथ कनेक्ट करने के लिए एक ग्लोबल स्टेज देता है. इससे स्टार्टअप्स को काफी फायदा होगा.

Advertisement
X
Startup India Pavilion at Web Summit Qatar 2025
Startup India Pavilion at Web Summit Qatar 2025

Web Summit 2025 के दौरान एक बार फिर से भारतीय स्टार्टअप ने लोगों का दिल जीता. Web Summit Qatar में भारत के एंबेस्डर विपुल ने इंडिया पेवेलियन का ग्रांड इनौग्रेशन किया. इसमे भारत के कई स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया. 

Advertisement

भारत के कतर में एंबेसडर विपुल ने Web Summit के दौरान कहा कि वेब समिट इंडियन स्टार्टअप्स के लिए गोल्डन ऑपर्च्यूनिटी है. क्योंकि वेब समिट में इंडियन स्टार्टअप्स ग्लोबल इन्वेस्टर्स और टेक लीडर्स के सामने अपनी काबलियत दिखा सकते हैं.

एंबेसडर विपुल ने कहा कि इंडियन स्टार्टअप्स इनोवेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए दुनिया भर में पॉपुलर हैं और Web Summit उन्हें और आगे बढ़ने का मौका देता है. 

ग़ौरतलब है कि Web Summit यूरोप का सबसे बड़ा टेक समिट है. पिछले साल नवंबर में Web Summit Lisbon के दौरान भी कई भारतीय स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था. 

इस बार Lisbon के मुकाबले Web Summit में भारतीय प्रेजेंस ज्यादा दिखी. क्योंकि भारत और कतर के रिश्ते भी अच्छे हो रहे हैं और Web Summit हर साल अपना एक इवेंट कतर की राजधानी दोहा में आयोजित करता है. 

Advertisement

इस वेब समिट में दुनिया भर के टेक दिग्गज ने शिरकत की. माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, स्नैपचैट, टिकटॉक, गूगल, सिस्को, क्लाउडफ्लेयर और डेल जैसी दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया है.  

वेब समिट में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी और फिनटेक से जुड़े स्टार्टअप्स काफी ज्यादा थे. अलग अलग स्टेज पर इन तमाम मुद्दों पर एक्सर्ट्स ने डिस्कशन किया. 

वेब समिट के पैनल में भी दुनिया की नामचीन हस्तियों ने अपनी बात रखी. रेडिट के को-फाउंडर और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ सहित कई जाने माने टेक दिग्गज मौजूद थे. 

स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव के तहत वेब समिट में कई भारतीय स्टार्टअप्स ने अपनी टेक्नोलॉजी शोकेस की हैं. ये स्टार्टअप दरअसल अलग अलग सेक्टर्स के हैं. इनमे स्मार्ट ट्रैवल टेक, SaaS सल्यूशन, STEM एडुकेशन और WhatsApp बेस्ड सल्यूशन हैं. 

Web Summit 2025 के दौरान स्मार्ट ट्रैवल सल्यूशन वाले भारतीय स्टार्टअप को लोगों ने खूब पसंद किया. क्योंकि इसे शार्क टैंक में भी फीचर किया गया था. ये कंपनी खुद से चलने वाले ट्रॉली बैग बनाती है जो ट्रैवलर के पीछे पीछे एयरपोर्ट पर खुद से चलता है. ट्रॉली बैग पर बैठ कर भी एयरपोर्ट के गेट तक जा सकते हैं.  

 

Live TV

Advertisement
Advertisement