भारतीय स्टूडेंट ने कतर देश में कमाल करके दिखाया, जिसके बाद उन्होंने एक खिताब अपने नाम किया. दरअसल, Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने प्राइज जीता.
यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.
ये भारतीय तीन विजेताओं के नाम
इन तीन विजेताओं के नाम हानिश अब्दुल्ला, जय आदित्य और निहाल आशिक है. हानिश अब्दुल्ला केरल के रहने वाले हैं और वे इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है. इसके अलावा जय आदित्य चेन्नई के रहने वाले हैं और BITS Pilani के दुबई से इलेक्ट्रिकलर इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं. निहाल आशीक भी केरल से हैं और फर्स्ट ईयर मैकेनिकल इंजीनियर (यूनिवर्सिटी ऑफ दोहा साइंट एंड टेक्नोलॉजी ) के स्टूडेंट हैं.
इन स्टूडेंट के द्वारा तैयार किया प्रोजेक्ट DHL Qatar के सिस्टम को सपोर्ट करेगा, जो नई टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा. कतर यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट और डॉक्टर किशोर कुमार ने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में मदद की और लैब का एक्सेस भी प्रोवाइड कराया.
यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ
लागत कम करने में मिलेगी मदद
तीनों भारतीय स्टूडेंट के द्वारा की गई टेक्नोलॉजी और सपोर्ट का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन स्टैंडलोन मॉड्यूलर सिस्टम तैयार किया जाएगा. MASH, असल में कॉस्टिंग को भी कम करने का काम करेगा. इस टेक्नोलॉजी को कई दूसरी इंडस्ट्रीज में भी यूज किया जा सकेगा जैसे फूड, मेडिकल और प्रिंटिंग आदि.
Web Summit Qatar 2025 में क्या रहा खास?
Web Summit Qatar के दौरान इस बार Generative AI पर काफी फोकस रहा. भारत के कई स्टार्टअप्स ने भी इस मेगा टेक इवेंट में शिरकत की है. भारत के कतर में एंबेस्डर विपुल ने स्टार्टअप इंडिया पेवेलियन का इनौग्रेशन किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा है कि भारतीय स्टार्टअप के लिए Web Summit एक अच्छा मौका है जहां से वो शाइन कर सकते हैं.
इस मेगा टेक इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, सिस्को, स्नैपचैट और टिक टॉक सहित दुनिया कई बड़ी दिग्गज टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया. ये इवेंट स्टार्टअप्स और इनोवेशन के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि इस इवेंट में लाइव पिच भी होती है जहां से स्टार्टअप फाउंडर्स अपने प्रोडक्ट और आईडिया के बेसिस पर फंडिंग भी लपा सकते हैं.