भारतीय यूजर्स अब Covid-19 से जुड़ी जानकारी Google Search, Google Maps और Google Voice Assistants के जरिए ले सकते हैं. Google ने अनाउंस किया है कि ये Covid-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी जैसे वैक्सीन उपलब्धता, कीमत को Google Search और Google Maps के जरिए दिखाएगा.
यूजर्स वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च करके स्लॉट भी बुक कर सकते हैं. Covid-19 का प्रभाव अभी भी है. ऐसे में जरूरी है कि सभी वैक्सीन जरूर लें. Google ने कहा इससे वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खाली स्लॉट, वैक्सीन डोज, कीमत के बारे में जानकारी ली जा सकती है
इसके लिए यूजर को बस Covid vaccine near me गूगल सर्च करना है. इसके बाद ये पास के हॉस्पिटल्स की लिस्ट दिखाएगा जहां पर Covid-19 वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध है. आप इसमें से पास के स्लॉट को सेलेक्ट करके Book appointment पर टैप करके कोविड फर्स्ट या सेकेंड डोज ले सकते हैं.
Google Search के डायरेक्टर Hema Budaraju ने एक स्टेटमेंट में बताया कि कोविड से बचने का एकमात्र उपाय अभी वैक्सीन ही है. इसके लिए पास के वैक्सीनेशन सेंटर, वैक्सीन उपलब्धता, कीमत को लेकर जानकारी होनी जरूरी है.
यूजर्स कोविड-19 से जुड़ी जानकारी पास के एरिया के अलावा किसी स्पेसिफिक जगह के बारे में भी ले सकते हैं. ये जानकारी Google Search, Google Maps और Google Voice Assistants के जरिए ली जा सकती है. इस पर इंग्लिश के अलावा आठ भारतीय भाषाओं में जानकारी हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:-