भारतीय स्टार्टअप Indkal ने Acer ब्रांडिंग वाली नई टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अलग-अलग सीरीज वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी भारतीय बाजार में Acer के नाम से कई प्रोडक्ट्स को बेचती है और जल्द ही अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है.
कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Android 14 पर बेस्ड हैं. ब्रांड ने Super सीरीज के साथ M-सीरीज और L-सीरीज को लॉन्च किया है, जो अलग-अलग बजट वाले कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हैं. आइए जानते हैं इन टीवी सीरीज की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सुपर सीरीज के Smart TV की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं M-सीरीज के स्मार्ट टीवी की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि L-सीरीज की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. कंपनी ने सेल की तारीखों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किए नए Smart TV, मिलेगी 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन, इतने रुपये है कीमत
Acer के लेटेस्ट मॉडल्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले पहले स्मार्ट टीवी हैं, जो Android 14 पर बेस्ड Google TV OS के साथ आते हैं. सुपर सीरीज में Ultra-QLED डिस्प्ले मिलता है, जो Dolby Vision, MEMC, सुपर ब्राइटनेस, HDR10+ और दूसरे फीचर्स के साथ आता है.
बता दें कि इस टीवी में ALLM और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. अगर आप गेमिंग करते हैं तो सुपर सीरीज के टीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. साथ ही सुपर सीरीज स्मार्ट टीवी में 80W का Pro ट्यून्ड स्पीकर मिलता है, जिससे बेहतरीन ऑडियो आउटपुट यूजर्स को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए नए Smart TV और वॉशिंग मशीन, Flipkart Sale से खरीद सकेंगे
M-सीरीज के तहत कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने 65-inch और 75-inch का Smart TV लॉन्च किया है. ये टीवी Mini LED और QLED डिस्प्ले के साथ आता है. इस मॉडल्स में 1400 Nits की पीक ब्राइटनेस, 144Hz का रिफ्रेश रेट और 60W का ऑडियो आउटपुट मिलता है.
वहीं L-सीरीज में कंपनी ने 4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन दिया है. ये टीवी 32-inch स्क्रीन साइज में आता है, जिसमें HD डिस्प्ले मिलता है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 65-inch तक के मॉडल्स को लॉन्च किया है. L-सीरीज और M-सीरीज में Android 14 पर बेस्ड Google TV OS मिलता है. इसके साथ AI इनेबल डुअल प्रोसेसर इंजन मिलता है.