scorecardresearch
 

इंतजार खत्म! देसी बैटल रॉयल गेम Indus का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, धमाकेदार है ट्रेलर

BGMI और Free Fire जैसे बैटल रॉयल फिलहाल देश में बैन हैं लेकिन गेम लवर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है. देसी बैटल रॉयल गेम Indus के गेमप्ले ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. इसका ट्रेलर काफी बढ़िया दिख रहा है. इसके साथ गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन को भी शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
X
iOS और iPadOS यूजर्स के लिए भी जल्द गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा
iOS और iPadOS यूजर्स के लिए भी जल्द गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा

पुणे-बेस्ड डेवलपर SuperGaming ने अपने आने वाले बैटल रॉयल गेम Indus का गेमप्ले ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस ट्रेलर को रिपब्लिक डे के मौके पर जारी किया गया है. कंपनी ने इसका प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही इसको प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं. 

Advertisement

प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

रिपोर्ट के अनुसार, iOS और iPadOS यूजर्स के लिए भी जल्द गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. कंपनी इस गेम को मेड-इन-इंडिया के तौर पर पेश कर रही है. इसमें भारतीय कल्चर का भी टच दिया गया है. 

ट्रेलर की बात करें तो गेमप्ले काफी अच्छा लग रहा है. इसमें गनप्ले, लूट सिस्टम, की लोकेशन और आइलैंड मैप को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाए गए फुटेज प्री-अल्फा बिल्ड पर बेस्ड है. इस वजह से कुछ कमियां आपको नजर आ सकती हैं. 

इसमें भी लास्ट मूमेंट तक सर्वाइव करना है. इसके ट्रेलर से एक चीज और गौर करने वाली है कि कैरेक्टर्स में इसेंट्रिंक आर्ट डिजाइन दिया गया है, कोई स्पेशल स्किल्स डिस्प्ले पर नहीं दिखाया गया है. SuperGaming के प्रवक्ता ने बताया कि ये क्लास-बेस्ड Overwatch या Valorant की तरह हीरो शूटर नहीं है. 

Advertisement

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर के अनुसार, Indus को फर्स्ट और थर्ड पर्सन के परसेप्टिव से खेला जा सकता है. इसमें बाद में रैंक सिस्टम को ऐड किया जा सकता है जो ज्यादातर बैटल रॉयल गेम्स में देखने को मिलता है. इसके अलावा गेम में बोट्स एनिमी भी होंगे अगर सर्वर पर ज्यादा प्लेयर्स नहीं आते हैं. 

ये एक फ्री-टू प्ले गेम है. हालांकि, इसमें इन-गेम मॉनिटाइजेशन मैथड दिया जा सकता है. इससे प्लेयर कॉस्मैटिक और दूसरे इन-गेम आइटम्स को स्टोर से खरीद सकते हैं. इसका डाउनलोड साइज 500MB का हो सकता है. गेम को खेलने के लिए मोबाइल में 4GB रैम या उससे अधिक होना चाहिए. इसके अलावा एंड्रॉयड वर्जन 6.0 या उससे अधिक होना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement