scorecardresearch
 

Infinix का सस्ता लैपटॉप Windows 11 और Intel प्रोसेसर के साथ लॉन्च, कीमत 30 हजार रुपये से भी कम

Infinix InBook X1 Slim सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस अफोर्डेबल सीरीज की कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है. लेकिन, ऑफर में इसे आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Infinix InBook X1 Slim
Infinix InBook X1 Slim
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे ये लैपटॉप
  • 21 जून से शुरू होगी इस डिवाइस की सेल

Infinix ने अपना सेकेंड जेनरेशन लैपटॉप भारत में पेश कर दिया है. कंपनी इसका नाम Infinix InBook X1 Slim नाम रखा है. कंपनी ने पिछले हफ्ते इस लैपटॉप के लॉन्च को लेकर टीज किया था. अब Infinix ने अपने Infinix InBook X1-सीरीज लैपटॉप को पेश कर दिया है. 

Advertisement

Infinix का ये सेकेंड जेनरेशन लैपटॉप InBook X का रिब्रांडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने इस साल जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया था. Infinix InBook X1 Slim को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसे i3, i5, और i7 10th Gen प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. 

Infinix InBook X1 Slim की कीमत और उपलब्धता

Infinix InBook X1 Slim को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके i3 वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपये, i5 मॉडल की कीमत 39,990 रुपये और i7 यूनिट की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है. इस लैपटॉप को यूजर्स Starfall Grey, Cosmic Blue, Noble Red और Aurora Green कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 46 साल पुराना Apple-1 इतने करोड़ में बिका, अभी भी करता है पूरी तरह से काम, जानिए डिटेल्स

Advertisement

इस लैपटॉप की सेल 21 जून से शुरू होगी. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को कंपनी i3 यूनट खरीदने पर 2000 रुपये जबकि i5 और i7 मॉडल पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 

Infinix InBook X1 Slim के स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix InBook X1 Slim में 14-इंच Full HD IPS पैनल 1920×1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इस लैपटॉप सीरीज में i7 10th-gen तक का प्रोसेसर Intel Iris Plus ग्राफिक्स के साथ दिया गया है. इसमें 16GB तक का RAM और 512GB तक NVMe PCIe SSD दिया गया है. 

कंपनी ने इस डिवाइस में 50Whr लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक का साथ निभाती है. इसमें 65W Type-C चार्जर दिया गया है. जिसको लेकर कहा जा रहा है ये इस लैपटॉप को 90 मिनट में फुल चार्ज कर देती है. 

Infinix InBook X1 Slim में ICE STORM 1.0 कूलिंग सिस्टम, बैकलीट कीबोर्ड, डुअल DTS ऑडियो सेटअप, डुअल स्टार लाइट HD वेब कैमरा, डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.1 दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB Type-C पोर्ट्स, दो USB 3.0 पोर्ठ्स, एक HDMI 1.4, एक SD कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement