scorecardresearch
 

Infinix Note 12 5G सीरीज लॉन्च, 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, बहुत कम है कीमत

Infinix Note 12 5G Price in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए फोन्स लॉन्च हुए जो बेहद कम कीमत पर आते हैं. खास बात ये है कि इनफिनिक्स ने अब तक का सबसे सस्ता 5G और 108MP कैमरे वाला फोन लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Infinix Note 12 Pro 5G में 108MP का कैमरा मिलता है
Infinix Note 12 Pro 5G में 108MP का कैमरा मिलता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Infinix ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G स्मार्टफोन
  • मिलता है 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा
  • फोन्स 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग के साथ आते हैं

Infinix ने बजट सेगमेंट में दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Note 12 5G सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो स्मार्टफोन Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और दमदार बैटरी के साथ आते हैं. स्टैंडर्ड वर्जन में जहां 50MP का कैमरा मिलता है. वहीं प्रो वेरिएंट में 108MP का मेन लेंस दिया गया है. 

Advertisement

कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी लेटेस्ट सीरीज को टीज कर रही थी. अगर आप एक बजट 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो इन फोन्स को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. 

Infinix Note 12 5G सीरीज की कीमत 

इस सीरीज में दो फोन शामिल है. Infinix Note 12 5G की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत फोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

वहीं फोन के प्रो वेरिएंट यानी Infinix Note 12 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये है. यह दाम इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है. सीरीज का प्रो मॉडल 14 जुलाई को सेल पर आएगा.

इसे आप 15,999 रुपये की कीमत पर डिस्काउंट के बाद खरीद पाएंगे. ब्रांड ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की सेल डेट का ऐलान नहीं किया है. स्मार्टफोन फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल वॉइट कलर में आता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Infinix Note 12 5G सीरीज में दो फोन्स लॉन्च हुए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिर्फ इनके कैमरा कॉन्फिग्रेशन में अंतर है. Infinix Note 12 5G में जहां 50MP का मेन लेंस मिलता है. वहीं प्रो वेरिएंट में ब्रांड ने 108MP का मेन लेंस दिया है. 

दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2400 x 1080 रेज्योलूशन का है. स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर पर काम करते हैं. दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनका प्राइमरी लेंस अलग-अलग है.

इनमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइसेस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इनमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement