Infinix भारतीय बाजार में एक बजट टीवी लॉन्च करने वाला है. कंपनी का स्मार्ट टीवी एक अफोर्डेबल ऑप्शन होगा. इसमें यूजर्स को स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जो ठीक ठाक स्पीकर के साथ आएगा. कंपनी इस बजट स्मार्ट टीवी को Infinix Y1 के नाम से लॉन्च करेगी. इसमें 32-inch का स्क्रीन साइज मिलेगा.
इस स्क्रीन साइज में आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिलते हैं. चूंकि यह स्क्रीन साइज अफोर्डेबल ऑप्शन है, इसलिए यहां सबसे ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है. इस बजट में इनफिनिक्स का नया टीवी एक अफोर्डेबल ऑप्शन होगा. आइए जानते हैं इस टीवी में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.
इनफिनिक्स का अपकमिंग टीवी 11 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं है. जैसा की पहले ही बताया गया है कि 32-inch स्क्रीन साइज काफी ज्यादा ग्राहकों को लुभाता है. इसलिए कंपनी यहां अपने टीवी को अफोर्डेबल रखने की कोशिश करेगी. स्मार्ट टीवी इस महीने लॉन्च हो सकता है.
Infinix Y1 में आपको 32-inch की HD+ रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. टीवी Dolby स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा, जिसका मैक्सिमम ऑउटपुट 20W का होगा.
इसमें आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी Netflix, Amazon Prime, Sony Liv, Zee5, ErosNow और Hotstar जैसे प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आएगा.
टीवी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि, इस वक्त टीवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कंपनी के कुछ एंड्रॉयड टीवी पहले से ही 32-inch स्क्रीन साइज में से ही मौजूद हैं.
Infinix X3 Android TV भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. उम्मीद है कि नया ऑप्शन इस कम कीमत पर आएगा. वहीं Infinix X1 स्मार्ट टीवी के 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.