Instagram काफी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. इसकी पैरेंट कंपनी Meta है. अब Instagram के को-फाउंडर्स Kevin Systrom और Mike Krieger ने नई कंपनी शुरू की है. इस प्रोडक्ट का नाम Artifact रखा गया है. इससे यूजर्स को AI की मदद से पसंदीदा कस्टमाइज्ड न्यूज फीड दिखाया जाएगा.
इसमें दिए गए फीचर्स से यूजर्स न्यूज को लेकर दोस्तों के साथ बीतचीत भी कर सकते हैं. Artifact को TikTok का टेक्स्ट-बेस्ड वर्जन या गूगल रीडर का मोबाइल वर्जन बताया जा रहा है. इससे माइक्रो-ब्लॉगिंग ट्विटर को टक्कर मिल सकती है.
पसंद के कंटेंट देख पाएंगे
इस ऐप में यूजर्स को एक फीड दिखाई जाएगी जिसमें रेपुटेड न्यूज ऑर्गेनाइजेशन और कैटेगरी स्पेसिफिक ब्लॉग से पॉपुलर आर्टिकल्स दिखाए जाएंगे. Artifact आपको फ्यूचर में भी आपकी पसंद के हिसाब से कंटेंट दिखाएगा. इसका अल्गोरिदम समय के साथ मैच्योर होता चला जाएगा. ये टिक-टॉक की तरह ही काम करेगा.
Artifact के आइडिया को लेकर कहा जा रहा है कि इसके बारे में कुछ साल पहले Kevin Systrom और Mike Krieger ने इसको लेकर चर्चा की थी. पहले उनको उलझन थी कि मशीन लर्निंग सिस्टम के जरिए रिकमंडेशन को इम्प्रूव कैसे किया जाएगा लेकिन Instagram के एक्सपीरिएंस ने उनके व्यूज को बदल दिया.
मशीन लर्निंग से काम होगा आसान
वो देखते थे कि जब भी मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर कंज्यूमर का एक्सपीरिएंस इम्प्रूव किया जाता था चीजें काफी इम्प्रूव होती थी. Systrom के अनुसार, Artifact अपने रीडर्स को हाई-क्वालिटी न्यूज और इंफोर्मेशन देगा.
इसको अचीव करने के लिए कंपनी केवल उन पब्लिशर्स को ही शामिल करेगी जिनकी एडिटोरियल स्टैंडर्ड क्वालिटी के होंगे. इसके अलावा उन इंडीविजुअल्स पोस्ट को भी हटाया जाएगा जो भ्रामक या गलत होंगे. मशीन लर्निंग से पता लगाया जाएगा कि यूजर किसी खास सबजेक्ट को कितनी देर तक पढ़ रहे हैं.
इसके हिसाब से यूजर के इंटरेस्ट को ऑप्टिमाइज किया जाएगा. यानी ज्यादा क्लिक और कमेंट जनरेट करने वाले को पोस्ट को प्रॉयोरिटी नहीं मिलेगी. इस ऐप को फिलहाल Systrom और Krieger Artifact को खुद से फंड करेंगे. अभी ये 7 लाोगों की टीम है. लेकिन माना जा रहा है कि बाद में इसमें इनवेस्टर्स को इनवेस्ट कर सकते हैं.
उपलब्धता
Artifact को फिलहाल प्राइवेट बीटा फेज में उतारा गया है. इसको ज्वॉइन करने के लिए यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. वेटलिस्ट खत्म होने पर इससे उनके पर्सनलाइज्ड इनवाइट लिंक टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिलेगा.