scorecardresearch
 

Instagram यूज करने से खुद मना कर रही है कंपनी! क्या मेंटल हेल्थ है इसके पीछे की वजह?

Instagram यूज करने से कंपनी खुद क्यों मना कर रही है? दरअसल इंस्टाग्राम में एक फीचर आया है जो इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि आप इंस्टाग्राम से ब्रेक ले सकें.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम का ये फीचर आपको इंस्टा यूज करने से रोकेगा
  • इंस्टाग्राम ने जारी किया Take a break फीचर

क्या आपको भी Instagram की लत लग चुकी है? आम तौर पर इंस्टाग्राम के Reels काफी टाइम कन्ज्यूम करते हैं. Reels और Instagram की फीड एंडलेस होती है इसलिए स्क्रॉल करते रहने पर ये खत्म नहीं होती. 

Advertisement

पिछले साल Frances Hugens नाम के एक व्हिसिलब्लोअर ने कुछ बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने Meta के इंटर्नल रिसर्च पेपर्स का हवाला भी दिया था. बताया गया था कि इंस्टाग्राम के इंटर्नल रिसर्च में ये पता चला है कि इंस्टाग्राम यंग यूजर्स के मेंटल हेल्थ पर असर डाल रहा है. 

शुरुआत में इंस्टाग्रम में की फीड के कॉन्टेंट खत्म होने पर स्क्रॉल नहीं हो पाता था. इसके बदले एक डायलॉग बॉक्स मिलता था कि अब आपने अपने इंस्टा फीड को पूरी तरह से देख लिया है. 

बाद में इंस्टाग्रम से ये फीचर हटा दिया गया. फीचर हटने के बाद इंस्टाग्राम का एडिक्शन लोगों के अंदर और बढ़ गया. अब शायद कंपनी को ये अंदाजा हुआ है और यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आया है. इस फीचर से शायद इंस्टाग्राम की एडिक्शन कम हो. 

Advertisement

शुक्रवार को इंस्टाग्राम ने ऐलान किया है कि कंपनी Take a Break फीचर लॉन्च कर रही है. ये फीचर भारत सहित सभी देशों के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस फीचर के तहत यूजर्स रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. 

ये फीचर हालांकि ऑप्शनल है, यानी आपकी मर्जी है आप इसे यूज करें या न करें. यूजर्स 10, 20 और 20 मिनट के इंटर्वल का रिमाइंडर लगा सकते हैं. 

इंस्टाग्राम के हेड Adam Moesseri ने नवंबर कहा था कि इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए एक फीचर तैयार किया जा रहा है. ये फीचर इसलिए बनाया गया है कि काफी देर तक इंस्टा यूज करने के बाद यूजर्स ऐप यूज करना बंद कर सकें.  

इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के बाद लगातार इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने पर रिमाइंडर दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक यंगर यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाएगा कि वो Take a break फीचर को एनेबल कर लें. 

गौरतलब है कि पिछले साल Frances Haugen नाम के एक व्हिसिलब्लोअर ने कुछ खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था इंस्टाग्राम के इंटर्नल रिसर्च में पाया गया है कि इंस्टाग्राम यंगर यूजर्स के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है.  इसके बाद ही ये खबर आई कि इंस्टाग्राम ने Take a break फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम का Take a break फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है. अगले कुछ दिनों के अंदर ये फीचर सभी यूजर्स को मिलने की उम्मीद है. क्योंकि ये रोल आउट होना शुरू हो गया है. 

 

Advertisement
Advertisement