scorecardresearch
 

Internet Explorer 27 साल बाद हो रहा है बंद, Twitter पर यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन

Internet Explorer को कल से बंद कर दिया जाएगा. इसे लगभग 27 साल बाद बंद किया जा रहा है. हालांकि, आप इसका यूज Microsoft Edge में कर सकते हैं.

Advertisement
X
Photo Credit: Twitter user RwRishikesh
Photo Credit: Twitter user RwRishikesh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Microsoft Edge के जरिए किया जा सकता है यूज
  • 27 साल बंद हो रहा है Internet Explorer

Internet Explorer फाइनली बंद हो रहा है. Internet Explorer को 15 जून से बंद कर दिया जाएगा. इसको लेकर कंपनी ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी. एक समय में ये काफी पॉपुलर ब्राउजर हुआ करता था लेकिन, बाद में Google Chrome, Firefox जैसे ब्राउजर्स ने इसको रिप्लेस कर दिया. 

Advertisement

कई लोगों Internet Explorer का यूज किया है. इस वजह से इसके बंद होने पर लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. Internet Explorer को लेकर पहले भी कई जोक्स बने हैं. ये जोक्स इसके स्लो होने पर बनाए गए थे. 

लेकिन, ज्यादार यूजर्स ने जब इंटरनेट का यूज करना शुरू किया था तो वो इस ब्राउजर का ही उपयोग करते थे क्योंकि उस समय ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं थे. अब Internet Explorer या IE कल से Windows 10 के कई वर्जन के लिए रिटायर्ड हो रहा है. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी! 499 रुपये की शुरुआती कीमत में बदल जाएगी फोन की बैटरी, जानें कैसे

Microsoft ने पिछले साल बताया था कि नया Edge ब्राउजर Internet Explorer की जगह लेगा. इसमें कम्पेटिबिलिटी मोड दिया गया है जिससे उन वेबसाइट या ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है जिन्हें रन करने के लिए Internet Explorer के कोर फंक्शनलिटी की जरूरत होती है. 

Advertisement

Internet Explorer को 27 साल पहले अगस्त 1995 में लॉन्च किया गया था. साल 1996 तक ये सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गया था. इसमें Javascript एनेबल किया गया था जिससे यूजर्स JPEGs और GIFs फाइल को देख सकते थे. 

कंपनी ने बताया कि Microsoft Edge ना केवल फास्टर है बल्कि ज्यादा सिक्योर और मॉर्डन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा. इसमें Internet Explorer मोड भी दिया गया है. इससे लीगेसी Internet Explorer बेस्ड वेबसाइट और ऐप्स को सीधे Microsoft Edge से एक्सेस किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement