scorecardresearch
 

इंटरनेट यूजर्स सावधान! साल 2023 में ये 4 स्कैम कर सकते हैं आपको बर्बाद, कंपनी ने किया अलर्ट

Internet पर कई तरह के स्कैम्स चलते रहते हैं. सिक्योरिटी कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भी स्कैम्स जारी रहेंगे. स्कैमर्स नए तरीके से स्कैम करने की कोशिश करेंगे. ऐसे में आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. यहां पर आपको अगले साल होने वाले ऐसे ही स्कैम्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
2023 में और बढ़ सकते हैं स्कैम्स
2023 में और बढ़ सकते हैं स्कैम्स

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से साइबर स्कैम भी बढ़ रहे हैं. साइबर स्कैम की वजह से लोगों को भारी नुकसान भी होता है. आने वाले साल में भी इससे निजात मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, साइबर फ्रॉड का तरीका काफी बदल जाएगा. 

Advertisement

कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने आने वाले साल यानी 2023 के लिए साइबर सिक्योरिटी प्रीडिक्शन को शेयर किया है. रिपोर्ट के अनुसार, साइबर क्राइम की घटनाएं फिलहाल कम नहीं होंगी. फ्रॉड करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स नए तरीकों को भी इस्तेमाल करेंगे. 

McAfee ने बताया है कि आने वाले समय में लोगों के साथ क्रिप्टोकरेंसी, मेटावर्स, फेक लोन ऐप्स के जरिए स्कैम किया जाएगा. आपको एक बार फिर से बता दें कि ये सिक्योरिटी कंपनी का केवल अनुमान है. यानी हो सकता है स्कैमर्स नए तरीकों का भी इजाद कर लें या इन तरीकों की जगह दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करें. 

साल 2023 में बढ़ सकता है क्रिप्टोकरेंसी स्कैम

साल 2022 में हमनें देखा कि कई स्कैमर्स क्रिप्टोकरेंसी स्कैम करने की कोशिश कर रहे थे. इस साल मस्क के एक पुराने वीडियो को दिखाकर स्कैम करने की कोशिश की गई. इसमें लोगों को पैसे डबल करने का लालच दिया गया. 

Advertisement

McAfee के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल डीप फेक वीडियो और ऑडियो के जरिए फर्जी वीडियो तैयार लोगों के साथ क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर स्कैम करने की कोशिश की जा सकती है. इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है. 

ऐसे स्कैम्स भी बढ़ेंगे

साल 2023 में आर्थिक मंदी आ सकती है. इस वजह से कई लोग पैसे कमाने के लिए दूसरे सोर्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन ऐड्स के जरिए विक्टिम को फंसा सकते हैं. इसमें कम इनवेस्टमेंट के बदले बहुत ज्यादा फायदा देने की बात कही जा सकती है. 

फेक लोन ऐप्स से फर्जीवाड़ा

फेक लोन ऐप्स पर इस साल भी कार्रवाई भी की गई थी. हालांकि, फिर भी फेक लोन ऐप के जरिए लोगों को स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है. आने वाले साल में इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. फेक लोन ऐप्स पहले यूजर्स को लोन दे देते हैं फिर इस पर भारी ब्याज दर वसूलते हैं. कई बार लोन लिए गए अमाउंट से ज्यादा तो ब्याज ही हो जाता है. इस तरह के स्कैम साल 2023 में बढ़ सकते हैं. 

मेटावर्स के नाम पर भी हो सकता है स्कैम

मेटावर्स टेक्नोलॉजी को लेकर काफी हाइप है. हालांकि, ये अभी भी डेवपलमेंट स्टेज में है. कंपनी मेटावर्स फंक्शन के इस्तेमाल को लेकर जानकारी देगी. लेकिन, स्कैमर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. वो यूजर्स को फिशिंग कैंपेन के जरिए टारगेट कर सकते हैं. मेटावर्स को लेकर कम समझ की वजह से ऐसे स्कैम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. 


 

Advertisement
Advertisement