पावर कट की वजह से ज्यादातर लोगों के घर में Inverter होता है. लेकिन, कई बार लोग इसका ख्याल नहीं रखते हैं जिस वजह से ये समय से पहले खराब हो जाता है. अगर आपके भी इन्वर्टर की बैटरी बहुत जल्द खत्म हो जाती है तो आपको तुरंत कुछ बातों पर ध्यान देना होगा.
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके इन्वर्टर की बैटरी लंबे समय तक आपका साथ निभाए तो इसके लिए जरूरी है कि आप इसका पूरा ख्याल रखें. इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे.
वॉटर लेवल करें चेक
इसके लिए आपको सबसे पहले बैटरी के ववॉर लेवल को चेक करना जरूरी है. इसमें डिस्टिल्ड वॉटर का यूज किया जाता है जो कि समय के साथ कम हो जाता है. इस वजह से आपको इसे रेगुलर चेक करते रहना जरूरी है. वॉटर लेवल कम होने पर इसमें डिस्टिल्ड वॉटर ही डालें.
ये भी पढ़ें:- 1 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध है Smartphone रोबोट गिम्बल, ऑन करते ही होगा कमाल!
ओवरलोड से बचें
कभी बैटरी पर ओवरलोड ना डालें. समय के साथ जब बैटरी पुरानी होने लगती है तो इसकी कैपिसिटी भी कम हो जाती है लेकिन, कई लोग इसे नए की तरह यूज करते हैं जिससे इसकी लाइफ काफी कम हो जाती है. इस वजह से इस पर ओवरलोडिंग करने से बचें.
टर्मिनल की सफाई
बैटरी की टर्मिनल की सफाई जरूर करते रहें. आपको बता दें कि बैटरी में दो टर्मिनल होते हैं जहां से करंट के लिए वायर को जोड़ा जाता है. इस पर जंग लगने से बैटरी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. इस वजह से इसकी सफाई समय-समय पर होनी जरूरी है. सफाई के समय मेन स्विच से ऑफ कर दें और इसे साफ और सूखे कपड़े से ही साफ करें.
एयर फ्लो का होना जरूरी
कई बार लोग इन्वर्टर और बैटरी को किसी साइड एरिया में रख देते हैं जहां पर एयर फ्लो नहीं होती है. ऐसे में इन्वर्टर काफी गरम हो जाता है और इस वजह से ये खराब भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है बैटरी-इन्वर्टर जहां भी हो वहां एयर फ्लो बना रहे.