Apple ने iOS 15 का ऐलान कर दिया है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने FaceTime को वेब के लिए भी लाने का ऐलान कर दिया है. iOS 15 में नए फीचर्स के साथ डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं.
FaceTime में अब लिंक शेयर करने का फीचर दिया गया है और इसमें अब शेयरिंग को काफी आसान कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने डिफॉल्ट मैसेज में भी काफी बदलाव किया है.
कंपनी ने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप को पहले से बेहतर और इंटरऐक्टिव बनाया है. यहां शेयर विद यू सेक्शन दिया गया है. यहां से लोग एक दूसरे को डायरेक्ट न्यूज आर्टिकल भेज सकेंगे. इसके अलावा और भी कंटेंट यहां से शेयर किए जा सकते हैं.
प्ले लिस्ट के लिए भी इस ऑप्शन को यूज किया जा सकता है. फोटोज की बात करें तो मैसेज ऑप्शन में इसे भी शेयर करने का अलग ऑप्शन दिया गया है. कलेक्शन को आसान और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने खास तौर पर इसे तैयार किया है.
फोटोज में भी बदलाव किए गए हैं और गूगल लेंस की तरह फीचर्स दिए गए हैं. उदाहरण के तौर पर किसी फोटो से डायरेक्ट टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं और अगर किसी पोस्टर में फोन नंबर है तो आप डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं.
इसी तरह कंपनी ने ऐपल फोटोज में भी बदलाव किए हैं. इसके तहत अब फोटोज मेमोरीज में आप डायरेक्ट ऐपल म्यूजकि से गाने इंपोर्ट करके फोटोज में लगा सकते हैं.
सर्च की बात करें तो iOS 15 में स्पॉटलाइट के तहत नए फीचर्स मिलेंगे. सर्च को पहले से आसान और दिलचस्प किया गया है. इन हाउस सर्च हो या इंटरनेट से सर्च करना इस फीचर को यूज करके आप आसानी से सर्च कर सकते हैं.
विजुअल बदलाव की बात करें तो iOS 15 में ये ज्यादा नहीं दिखेगा, क्योंकि ये iOS 14 से मिलता जुलता ही है. हालांकि नोटिफिकेशन और होम स्क्रीन पर आपको कुछ बदलाव जरूर दिखेंगे. ऐप स्टोर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
पिछले बार विजेट्स दिए गए थे इस बार उनमें कुछ खास इंप्रूवमेट में भी नहीं किया गया है. SharePlay एक दिलचस्प फीचर है जिससे ऐपल टीवी प्लस और ऐपल म्यूजिक सहित दूसरे ऐप्स के कंटेंट एक दूसरे के साथ आप शेयर कर सकेंगे.
नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसका डिजाइन भी बदला है और अब पहले से आसान होगा. कंपनी ने इस तरह के फीचर्स वर्क लाइफ बैलेंस के लिए दिया है, ताकि अगर आप काम न कर रहे हैं तो डिस्टर्ब न हों.