iOS 16 और watchOS 9 को आज Apple ग्लोबली जारी कर देगा. हर साल की तरह इस बार भी नया iOS नए लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज के साथ जारी किया जाएगा. हालांकि, कंपनी कई पुराने iPhone को भी इसका अपडेट देगी. ये अपडेट कई नए फीचर्स आईफोन में ऐड करेगा.
iOS 16 के साथ यूजर्स फोकस मोड, नई लॉक स्क्रीन और Hidden and Recently Deleted एलबम के लिए ज्यादा प्राइवेसी लेयर्स ऐड किए गए हैं. iOS 16 में iMessages, SharePlay, Notifications, Maps, Safari, Wallet और दूसरे फीचर्स भी ऐड किए गए हैं.
किन iPhone को मिलेगा iOS 16 का सपोर्ट?
नए लॉन्च हुए iPhone 14 के साथ iOS 16 को उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. इसके अलावा iPhone 13 सीरीज में ये अपडेट दिया जाएगा.
इस सीरीज में the iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं. इसके अलावा 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को ये अपडेट दिया जाएगा.
iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE (2020)और iPhone SE (2022) यूज करने वाले यूजर्स को भी इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा.
कब रिलीज होगा ये अपडेट?
iOS 16 को लगभग 10am PST बजे जारी किया जाएगा. यानी भारत में लगभग रात 10.30 बजे इस अपडेट को उपलब्ध करवाया जाएगा. अपडेट आने के बाद यूजर्स इसे अपने आईफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस अपडेट को आप सेटिंग, जेनरल में जातक सॉफ्टवेयर अपडेट्स में जाकर चेक कर सकते हैं. अपडेट आ जाने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.