scorecardresearch
 

iPhone 11, iPhone 12, iPhone 12 Mini पर भारी डिस्काउंट, चेक करें ये ऑफर्स

iPhone Deals: ऐपल ने पुराने iPhone की कीमतें कम कर दी हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप डील के तहत iPhone 12, iPhone 12 Mini और iPhone 11 को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
iPhone 12 mini
iPhone 12 mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 11, iPhone 12, iPhone 12 mini हुए सस्ते
  • पुराने आईफोन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर

iPhone खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको पास अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Amazon और Flipkart ने iPhone 12, iPhone 12 Mini और iPhone 11 के वेरिएंट्स पर प्राइस कट का ऐलान किया है. 

Advertisement

ऐपल ने भी iPhone 12 Mini सहित iPhone 12 और iPhone 11 को सस्ता करने का ऐलान कर दिया है. अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमतें कम की गई हैं. 

Flipkart से iPhone 12 के 64GB ब्लैक वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इसका ब्लू वेरिएंट 60,499 रुपये में मिलेगा.  

iPhone 12 के 128GB वेरिएंट को Amazon से 70,900 में खरीद सकते हैं, जबकि Flipkart से इसे 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं.  
iPhone 12 Mini के 64GB ब्लैक कलर वेरिएंट को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Amazon India की वेबसाइट पर ये उपलब्ध है. हालांकि दूसरे कलर वेरिएंट के लिए आपको 53,900 रुपये देने पड़ सकते हैं. 

iPhone 12 Mini का 128GB वेरिएंट को आप 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत प्रोडक्ट रेड वेरिएंट के लिए है जो रेड कलर का होता है. इसके अलावा ग्रीन वेरिएंट को ऐमेजॉन से आप 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं.  

Advertisement

iPhone 11 की बात करें तो इसके 64GB वेरिएंट को आप 49,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा iPhone 11 के 128GB वेरिएंट को आप Flipkart से 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

एक्सपर्ट टिप


क्या आपको iPhone 12 Mini खरीदना चाहिए?

अगर आपका कंसर्न बैटरी है तो iPhone 12 Mini न खरीदें. हमने रिव्यू में पाया है कि iPhone 12 Mini की बैटरी अच्छा परफॉर्म नहीं करती है. पूरे दिन भी अगर आप एवरेज यूज में चला पाएं तो बड़ी बात होगी. 

iPhone 11 और iPhone 12 खरदी सकते हैं, क्योंकि ये दोनों अच्छे स्मार्टफोन्स हैं. परफॉर्मेंस अच्छी है और बैटरी भी ठीक ठाक ही है. हालांकि iPhone  11 में LCD डिस्प्ले मिलता है जो कई लोगों को पसंद नहीं आ सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement