scorecardresearch
 

झटका! iPhone 14 लॉन्च होते ही बंद हो गया ये 'बेस्ट सेलिंग फोन', अभी सस्ते में खरीदने का मौका

नए iPhones लॉन्च के साथ कंपनी पुराने iPhones को बंद कर देती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. Apple iPhone 14 Series लॉन्च होते ही कंपनी ने कई पुराने आईफोन्स को बंद कर दिया. इसमें कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन भी शामिल है. इसके अलावा भी दूसरे कई मॉडल्स को बंद किए गए हैं.

Advertisement
X
iPhone 11
iPhone 11

Apple के Far Out इवेंट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया. iPhone 14 लॉन्च के साथ पुराने कई iPhone को बंद भी कर दिया गया है. अब कंपनी केवल 5G-कैपेबल फोन्स की ही सेल करेगी. 

Advertisement

यानी कंपनी अब केवल iPhone 14, iPhone 14 Plus, 14 Pro, and 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 12 और iPhone SE (2022) को बेचेगी. इससे पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया जाएगा. 

अब लेटेस्ट मॉडल्स खरीदने का ऑप्शन

कंपनी ने नए आईफोन लॉन्च के साथ पुराने iPhone मॉडल्स को बंद कर देती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को भी बंद कर दिया है. यानी अब आपके पास iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max खरीदने का ऑप्शन ही केवल रहेगा.

इसके अलावा Apple पुराने आईफोन लाइअप को भी बंद कर रहा है. कंपनी ने ऑफिशियली iPhone 11 लाइनअप को बंद कर दिया है. इस आईफोन मॉडल को साल 2019 में पेश किया गया है. इसमें कंपनी ने  A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

अभी भी खरीद सकते हैं पुराने आईफोन

ये पुराने मॉडल से ज्यादा बैटरी बैकअप के साथ आता है. इसकी बिक्री भारत में काफी ज्यादा हुई भी थी. लोगों ने सेल के दौरान iPhone 11 की जमकर खरीदारी की थी. Apple ने इन आईफोन्स मॉडल्स को बंद कर दिया तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप इसे खरीद नहीं सकते हैं. 

इसका केवल ये मतलब है कि कंपनी अब लेटेस्ट मॉडल पर ज्यादा ध्यान देगी. आप थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर्स से इन आईफोन मॉडल्स को अभी भी खरीद सकते हैं. इसमें एक अच्छी बात ये है कि इन मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement