कई बार न्यूज आती है कि Apple Watch की वजह से यूजर की जान बच गई. Apple Watch यूजर्स को हेल्थ रिलेटेड अलर्ट देकर उनकी जान बचाने में मदद करती है. लेकिन, अब एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, iPhone की वजह से सैनिक की जान बच गई.
एक Reddit थ्रेड के अनुसार iPhone 11 Pro ने एक यूक्रेनी सैनिक की जान बचाई. इसको लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सैनिक बुलेट से डैमेज हुए iPhone 11 Pro को बैग से निकाल रहा है.
अगर iPhone 11 Pro बुलेट को नहीं रोकता तो गोली सैनिक को लगती और उसकी मौत हो जाती. हालांकि, इस घटना की स्पेसिफिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. इस Reddit पोस्ट पर अभी तक हजारों अपवोट्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं.
एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा है एक ऐपल डॉक्टर को दूर रखता है जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है आखिरकार iPhones किसी चीज के लिए अच्छे हैं. एक यूजर ने लिखा है वो खुश है क्योंकि इससे उसकी जान बच गई और वो इसे बता पा रहे हैं.
एक यूजर ने सजेस्ट किया है कि बुलेटप्रूफ जैकेट को स्मार्टफोन में यूज होने वाले मैटेरियल से क्यों नहीं तैयार किया जाता है. इससे वो काफी हल्के रहेंगे. आपको बता दें कि iPhone 11 Pro एक तीन साल पुराना आईफोन है. इसके साथ कंपनी ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया था.
परफॉर्मेंस और कैमरा के अलावा Apple के लिए बिल्ड क्वालिटी भी काफी महत्वपूर्ण है. अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch सीरीज 6 ने 34-साल के भारतीय यूजर की जान बचाई थी. इसके ECG फीचर की वजह से यूजर की जान बची थी.