scorecardresearch
 

iPhone 12 सहित इन iPhone मॉडल्स के साथ अब नहीं मिलेंगे चार्जर और इयरफोन्स

Apple अब नए iPhone के साथ चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स नहीं देगी. कंपनी ने कहा है कि ऐसा करके वो सालाना 2 मिलियन मिट्रिक टन कार्बन एमिशन कम कर लेगी.

Advertisement
X
iPhone के साथ नहीं मिलेगा चार्जर और इयरफोन्स
iPhone के साथ नहीं मिलेगा चार्जर और इयरफोन्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब iPhone के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स नहीं मिलेंगे.
  • अब iPhone के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स नहीं मिलेंगे.
  • iPhone के बॉक्स में सिर्फ़ दिया जाएगा केबल और फ़ोन

Apple Hi Speed इवेंट में iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिए गए हैं. लेकिन इसके साथ ही ऐपल के कुछ फैंस नाराज भी हैं. सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से नाराजगी भी जाहिर की जा रही है.

Advertisement

दरअसल नाराज़गी की वजह iPhone 12 सीरीज़ के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स का न होना है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इन्वायरमेंट को बचाने के लिए कंपनी बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स नहीं देगी.

iPhone 12 सीरीज़ ही नहीं, बल्कि अब कंपनी अपने सभी पुराने iPhone मॉडल्स के साथ भी वॉच चार्जर और लाइटनिंग इयरबड्स नहीं देगी.

ऐपल की वेबसाइट के मुताबिक़ iPhone XR, iPhone 11 और iPhone SE 2020 के साथ बॉक्स में सिर्फ़ USB Type C टू लाइटिंग केबल दिया जाएगा.

एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन्स में भी आने वाले समय में नहीं दिए जा सकते हैं चार्जर और इयरफोन्स.. 

चूंकि ऐपल स्मार्टफोन को लेकर ट्रेंड सेटर रहा है, इसलिए तैयार हो जाएं. अब दूसरी एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन मेकर भी अपने फोन के साथ बॉक्स से चार्जर और इयरफोन्स हटाना शुरू करेंगी. 

Advertisement

दूसरी कंपनियां भी कॉस्ट कटिंग करेंगी और ये कहेंगी कि ऐसे इन्वायरमेंट को बचाने के लिए किया जा रहा है. आने वाले कुछ समय में आपको ये देखने को मिल सकता है. 

बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स न दिए जाने के पीछे कंपनी की दलील क्या है? 

ऐपल ने लॉन्च इवेंट में इसके पीछे वजह ये बताया कि iPhone यूज़र्स के पास पहले से ही चार्जर और इयरफोन्स होते हैं. कंपनी को हर फ़ोन में चार्जर देने के लिए ज़्यादा रॉ मेटेरियल यूज करना होता है जो इन्वायरमेंट के लिए ख़राब होता है.

ऐपल ने इवेंट के दौरान ये उम्मीद जताई है कि हर iPhone के साथ चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स न दे कर कंपनी हर साल 2 मिलियन मिट्रिक टन कार्बन एमिशन को कम कर सकती है.

ऐसे में हर बार iPhone के साथ दिए जाने वाले चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स किसी यूज के नहीं रहते और इससे इन्वायरमेंट को नुक़सान भी होता है. कंपनी ने कहा है कि अब हर फ़ोन के साथ चार्जर न दे कर ऐपल कम रॉ मेटेरियल यूज करेगी.

iPhone 12 सीरीज़ के साथ बॉक्स में सिर्फ़ चार्जिंग केबल दिया जा रहा है. हालाँकि इसे किसी भी स्टैंडर्ड Type C सॉकेट में लगा कर फ़ोन चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

इसके साथ दिए गए केबल को यूज करने के लिए आपके पास Type C चार्चिंग ऐडेप्टर होना ज़रूरी है. भारतीय घरों में अभी भी Type C सपोर्ट वाले चार्जिंग ऐडेप्टर आसानी से नहीं मिलते हैं. इसलिए भी फ़र्स्ट टाइम यूज़र्स को दिक़्क़त हो सकती है.

ऐपल को होगा फायदा.. 

भले ही कंपनी पॉल्यूशन का हवाला देकर बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स न दे रही हो, लेकिन ये भी सच है कि इससे कंपनी को काफी फायदा होगा.

प्रोडक्शन कॉस्ट से लेकर कई तरह के फायदे होंगे और फोन पर मार्जिन भी ज्यादा होगा. सीधे तौर पर कंपनी की कमाई भी बढ़ेगी, क्योंकि ज्यादा लोग कंपनी के ऐक्सेसरीज खरीदेंगे. 

किन्हें होगा नुक़सान?

भारत में iPhone की क़ीमतें अमेरिका के तुलना में काफ़ी ज़्यादा हैं.  चूँकि iPhone 12 Mini भी आया है, इसलिए भारत में फ़र्स्ट टाइम iPhone यूज़र्स बढ़ेंगे.

फ़र्स्ट टाइम iPhone यूज़र्स के लिए दिक़्क़त ये है कि उनके पास पहले से iPhone चार्जिंग के लिए ऐक्सेसरीज नहीं होता और न ही इयरफोन्स होता है जो iPhone में लगा सकें.

यानी फ़र्स्ट टाइम iPhone यूज़र्स को iPhone खरदीने के बाद अलग से चार्जिंग ऐडेप्टर और इयऱफोन्स लने की ज़रूरत होगी.

एक ब्रांडेड और अच्छी क्वॉलिटी का यूएसबी टाइप सी चार्जिंग ऐडेप्टर लेने के लिए कम से काम कस्टमर्स को 2000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement