scorecardresearch
 

13 अक्टूबर को Apple का Hi Speed इवेंट, iPhone 12 सहित ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

Apple Hi Speed इवेंट 13 अक्टूबर को है. इस इवेंट में iPhone 12 लॉन्च किए जा सकते हैं. iPhone 12 में क्या होगा खास और इसके अलावा कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं, जानें.

Advertisement
X
iPhone 12 render/ Source: EverythingApplePro/Twitter
iPhone 12 render/ Source: EverythingApplePro/Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 12 लॉन्च इवेंट में, iPhone 12 के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च
  • 13 अक्टूबर को होगा Apple का Hi Speed इवेंट, तीन iPhone 12 आ सकते हैं.
  • डिवाइस ट्रैकिंग के लिए ऐक्सेसरी AirTags भी लॉन्च किए जा सकते हैं.

Apple का स्पेशल ‘Hi Speed’ इवेंट 13 अक्टूबर को है. इवेंट Apple Park, कंपनी के हेडक्वॉर्टर से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. ये वर्चुअल इवेंट है और इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

Advertisement

ऐपल द्वारा जारी किए गए मीडिया इन्वाइट में Hi Speed लिखा है. इस हाई स्पीड इवेंट से ऐपल फैंस को क्या उम्मीदे हैं, लीक्स क्या कहते हैं और ट्रेडिशन के हिसाब से कंपनी इस दिन कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है.

Apple Event की शुरुआत 13 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से होगी. इस दौरान कंपनी iPhone 12 सीरीज के साथ कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस इवेंट में कंपनी सिर्फ़ iPhone 12 सीरीज नहीं, बल्कि और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. हम आपको बताते हैं कौन से प्रोडक्ट्स की उम्मीद है.

iPhone 12

iPhone 12 सीरीज़ में इस बार क्या होगा ख़ास?

पिछले कुछ समय से लगातार iPhone 12 के डिज़ाइन, फ़ीचर्स लीक सामने आते रहे हैं. iPhone 12 सीरीज लॉन्च इस इवेंट में लगभग कन्फर्म हो चुका है.

Advertisement

iPhone 12 के कम से कम तीन मॉडल्स इस इवेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max. हालांकि एक चौथा iPhone 12 Mini भी लॉन्च किया जा सकता है.

Pro वेरिएंट में 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी जा सकती है, जबकि दूसरे में स्टैंडर्ड 60Hz मिलेगा, हालाँकि इस बार सभी में OLED पैनल दिया जा सकता है.

कैमरा की बात करें तो iPhone 12 Pro में LiDAR सेंसर दिया जा सकता है, ये डेप्थ ट्रैकिंग के लिए होगा. इससे ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड ऐप्स को फ़ायदा मिलेगा.

iPhone 12 सीरीज़ में A14 प्रोसेसर दिया जाएगा और 128GB और 512GB मेमोरी ऑप्शन दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि iPhone 12 के हर मॉडल में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.

AirTags

पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है Apple AirTags की. ये एक छोटा डिवाइस होगा जो ऐपल के डिवाइस पर लगा कर इसे ट्रैकिंग करेगा. इस तरह के ट्रैकिंग ऐक्सेसरीज पहले से ही बनाए जाते हैं, लेकिन ये ऐपल डिवाइसेज के लिए पेश किया जा सकता है.

ये ऐक्सेसरी Find My App के साथ काम कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसमें अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का यूज कर रही है. फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement

HomePod

ये प्रोडक्ट शायद लॉन्च किया जा सकता है, इसकी उम्मीद ज़्यादा नहीं है. ये कंपनी के स्मार्ट स्पीकर का अपग्रेड होगा.

AirPods Studio

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बार कंपनी  AirPods Studio लेकर आ सकती है. ये कंपनी का ओवर द इयर हेडफ़ोन होगा और ये वायरलेस होगा. इसमें कंपनी H1 चिपसेट दे सकती है.

ऐपल के इस हेडफ़ोन में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन के साथ सीरी सपोर्ट दिया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement