scorecardresearch
 

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च कल, इससे पहले अब तक जो भी जानकारियाँ आई हैं सामने

Apple iPhone लॉन्च से पहले लगभग हर बार कई तरह की जानरियां लीक हो जाती हैं. ये ज्यादातर सही ही होती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

Advertisement
X
iPhone 12 Render via EverythingApplePro (Twitter)
iPhone 12 Render via EverythingApplePro (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 12 सीरीज़ 13 अक्टूबर को लॉन्च हो रहे हैं, लीक्स में ये जानकारियाँ आईं सामने
  • डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स सहित क़ीमत तक कथित तौर पर लीक हुए हैं

iPhone 12 Leak: कल यानी 13 अक्टूबर को Apple Hi Speed इवेंट है. इस दौरान iPhone 12 सीरीज लॉन्च किए जाएंगे. इससे पहले आपको पता ही है कि iPhone 12 सीरीज से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं.

Advertisement

अब लॉन्च में सिर्फ़ 1 ही दिन बचे हैं, आइए जानते हैं अब तक iPhone 12 सीरीज़ के बारे में कौन सी बड़ी जानकारियां या लीक्स सामने आए हैं.

— iPhone 12 के कम से कम तीन मॉडल किए जा सकते हैं. एक iPhone 12 Mini हो सकता है जिसकी स्क्रीन 5.4 इंच की होगी.

— iPhone 12 के डिज़ाइन में स्टील का यूज ज़्यादा देखने को मिलेगा और ये आपको iPhone 4 की याद दिला सकता है.

— iPhone 12 के सभी मॉडल्स में इस बार OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इनमें से एक में 5G कनेक्टिविटी होने की ख़बर है.

— iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी और कैमरा सेटअप में 5X ऑप्टिकल ज़ूम का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

— iPhone 12 सीरीज़ के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी पर फ़ोकस किया जाएगा और इसके लिए LiDAR सेंसर दिया जाएगा. AR बेस्ड ऐप्स के लिए ख़ास एक्सपीरिएंस मिलेंगे.

Advertisement

— iPhone 12 सीरीज़ में स्क्रैच और इंपैक्ट रेजिस्टेंट ग्लास होगा जिसे कंपनी सेरेमिक शील्ड फ़्रंट कवर कह सकती है.

— iPhone 12 सीरीज़ के सभी मॉडल्स में इस बार फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

— iPhone 12/12 Mini को ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया जा सकता है. जबकि iPhone 12 Pro/Pro Max को गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइट और ब्लू में पेश किया जा सकता है.

— iPhone 12 सीरीज़ के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन सेंसर में बढ़ोतरी नहीं होगी. बताया जा रहा है कि iPhone 12 Prom Max में 3 रियर कैमरे दिए जाएँगे.

— iPhone 12 सीरीज़ की क़ीमतें भी लीक हुई हैं और iPhone Mini की क़ीमत 699 डॉलर (लगभग 51,077 रुपये) से शुरू हो सकती है.

— iPhone 12 की शुरुआती क़ीमत 799 डॉलर (लगभग 58,384) हो सकती है, जबकि iPhone 12 Pro की शुरुआती क़ीमत 999 डॉलर (लगभग 73,022 रुपये) हो सकती है.

— iPhone 12 Pro Max की अमेरिका में क़ीमत 1,099 डॉलर (लगभग 80,331 रुपये) हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement