scorecardresearch
 

लेटेस्ट iPhone 13 को 55,900 रुपये में ऐसे खरीदें, यहां जानें तरीका

दिवाली से पहले हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 13 भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया गया था. iPhone 13 की वैसे तो शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा है.

Advertisement
X
iPhone 13 Series
iPhone 13 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया गया था
  • iPhone 13 के बेस 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था

दिवाली से पहले हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 13 भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया गया था. iPhone 13 की वैसे तो शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन, ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर के जरिए इसे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. iPhone 13 के बेस 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. iPhone 13 के साथ कंपनी ने iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को भी लॉन्च किया था.

Advertisement

ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर India iStore iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. यहां से इस स्मार्टफोन को 55,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. यहां स्टोर पर HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर EMI पर भी मिलेगा. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 73,900 रुपये हो जाएगी.

साथ ही अगर आपके पास ट्रेड इन के लिए पुराना iPhone है तो रिसेलर आपको करीब 18,000 रुपये का डिस्काउंट देगा. India iStore की साइट पर बताया गया है कि पुराने iPhone XR 64G को एक्सचेंज करने पर 18,000 रुपये तक की छूट ग्राहकों को मिल जाएगी. साथ ही एक्सचेंज पर आपको 3,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 55,900 रुपये हो जाएगी. अगर ग्राहक iPhone 11 या इससे हायर मॉडल को एक्सचेंज करेंगे तो फोन की कीमत और भी घट जाएगी.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 13 काफी पावरफुल डिवाइस है. इसमें 2532x1170 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 OLED पैनल, A15 Bionic प्रोसेसरल और रियर में 12MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें iPhone 12 की तुलना में 1.5 घंटे की एडिशनल बैटरी भी मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement