क्या iPhone 13 का कैमरा iPhone 12 Pro से बेहतर है? iPhone 12 Pro में तीन कैमरे हैं, जबकि iPhone 13 में दो ही रियर कैमरे दिए गए हैं. इतना ही नहीं, iPhone 12 Pro पिछले साल के ऐपल फ्लैगशिप में से एक है, जबकि iPhone 13 मॉडल लगभग बेस मॉडल जैसा ही होता है.
ये सब सवाल आपके मन में जरूर होंगे अगर आप पुराना आईफोन यूज करते हैं. अब ये क्लियर हो चुका है कि iPhone 13 का कैमरा iPhone 12 Pro से बेहतर है.
मशहूर कैमरा टेस्ट पोर्टल DxOMARK टेस्ट में ये पाया गया है कि iPhone 13 का कैमरा पिछले साल के iPhone 12 Pro से बेहतर है. इसलिए DxOMARK ने कहा है कि iPhone 13 का कैमरा बेहतर है.
कैमरा रिव्यू में DxOMARK ने iPhone 13 को फोटॉग्रफी के लिए 138 दिए हैं, जबकि iPhone 12 Pro को पिछले साल 137 मिले थे. हालांकि ये फर्क ज्यादा नहीं है, इसलिए अगर आपके पास iPhone 12 Pro है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
वीडियो स्कोर की बात करें तो DxOMARK ने iPhone 13 को 117 स्कोर दिया है जो iPhone 12 Pro से बेहतर है. यानी सिर्फ फोटॉग्राफी ही नहीं, बल्कि वीडियो में भी ये फोन iPhone 12 Pro से बेहतर है. हालांकि यहां भी स्कोर में काफी कम का फासला है.
दोनों ही iPhone में डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन इस बार कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के साथ सिनैमिट मोड दिया है जो iPhone 12 सीरीज में नहीं है.
DxOMark ने iPhone 13 के कैमरे को कलर रिप्रोडक्शन प्वाइंट ऑफ व्यू से भी बेहतर बताया है. ऑन प्वाइंट व्हाइट बैलेंस की भी सराहना की गई है. इस फोन का ऑटोफोकस फास्ट और रिलायबल है. स्किन टोन को सही तरीके से कैप्चर करता है.
गौरतलब है कि अगर आप iPhone 13 Mini खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसमें भी आपको iPhone 13 वाला ही कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस पोर्टल ने भी ये बात क्लियर की है कि iPhone 13 और iPhone 13 Mini में एक जैसे ही कैमरा मॉड्यूल और लेंस दिए गए हैं.