scorecardresearch
 

iPhone 13 लीक: कब होगा लॉन्च, क्या होंगे फीचर्स, अब तक ये जानकारियां आईं सामने

Apple iPhone 13 से जुड़े लीक्स आने काफी पहले से शुरू हैं. लेकिन लॉन्च का समय नजदीक है तो कुछ और भी जानकारियां सामने आ गई हैं.

Advertisement
X
iPhone 13 Concept - DaveLee
iPhone 13 Concept - DaveLee
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 में इस बार डिजाइन में बदलाव नहीं होंगे!
  • iPhone 13 सीरीज के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा.

Apple जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप लॉन्च करने वाला है. आम तौर पर सितंबर में इवेंट होता है और कंपनी iPhone 13 सीरीज के साथ तैयार है. हर बार की तरह इस बार भी पहले से ही लीक्स का सिलसिला चल रहा है. 

Advertisement

इस बार iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए जाने की खबर है. यानी टोटल चार मॉडल्स होंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 में 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जाएगी और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. इसके अलावा इस बार कंपनी कैमरा को लेकर भी कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले iPhone 13 सीरीज में वीडियो रिकॉर्डिंग में भी बोके इफेक्ट मिलेगा. अब तक सिर्फ फोटो में ही बैकग्राउंड ब्लर करने यानी बोके इफेक्ट मिलता है. 

डिजाइन की बात करें iPhone 13 सीरीज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. डिजाइन iPhone 12 सीरीज जैसा ही होगा. हार्डवेयर में थोड़े बदलाव होंगे और डिजाइन में कुछ ट्वीक्स देखने को मिल सकते हैं. ताकि ये समझ आए कि फोन नया है. 

Advertisement

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि iphone 13 के कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी ने फेस आईडी का साइज कम किया है और इस बार पुराने फेस आईडी के मुकाबले ये 40 से 50% तक छोटा होगा. 

एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी iPhone 13 Pro में 3,095mAh की बैटरी देगी. आपको बता दें कि iPhone 12 में 2815mAh की ही बैटरी मिलती है. यानी अगर ऐसा हुआ तो कम से कम बैटरी के लिहाज से ये बड़ा अपग्रेड होगा. 

इंटरनेट पर कई iPhone 13 के रेंडर्स आए हैं जिन्हें देख कर ऐसा लगता है कि कंपनी कैमरा मॉड्यूल को इस बार कुछ अलग शेप देगी. इसके अलावा इस बार 1TB तक का स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है. 

iPhone 13 के कैमरे में सिक्स एलिमेंट लेंस सेटअप यूज किया जाएगा, पिछले जेनेरेशन में ये 5 एलिमेंट सेटअप था. iPhone 13 सीरीज लॉन्च कब होगा फिलहाल साफ नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सितंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च इवेंट रख सकती है. 

Advertisement
Advertisement