आईफोन को अफोर्डेबल प्राइस पर बहुत से लोग खरीदना चाहते हैं, लेकिन कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन भी बहुत से लोगों के लिए एक महंगी चॉइस है. ऐसे में एक कंपनी ने आईफोन की तरह दिखने वाला फोन लॉन्च किया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 6 हजार रुपये से भी कम है.
चीनी ब्रांड ने LeTV Y1 Pro लॉन्च किया है, जो iPhone 13 जैसे डिजाइन के साथ आता है. यह एक एंट्री लेवल डिवाइस है. इसमें Unisoc T310 प्रोसेसर, 4GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं कंपनी के अफोर्डेबल हैंडसेट की कीमत और फीचर्स.
ब्रांड ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. तीनों ही वेरिएंट 4GB RAM के साथ आते हैं. ब्रांड ने इस डिवाइस को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के 4GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 युआन (लगभग 5,800 रुपये) है.
वहीं इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 699 युआन (लगभग 8,510 रुपये) है. LeTV Y1 Pro के 4GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 899 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. डिवाइस मिडनाइट ब्लैक, स्टार ब्लू और स्टार वॉइट कलर में लॉन्च हुआ है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 6.5-inch का LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 4GB RAM के साथ आता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जो एआई लेंस के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.