scorecardresearch
 

iPhone 13 Pro जैसा सस्ता फोन हुआ लॉन्च, कीमत लगभग 7 हजार रुपये, मिलेंगे तीन रियर कैमरे

iPhone 13 Pro Like Phone: चीनी स्मार्टफोन कंपनी LeTV ने iPhone 13 Pro जैसा दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत लगभग 7 हजार रुपये से शुरू है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.

Advertisement
X
LeTV Y2 Pro का डिजाइन iPhone 13 Pro जैसा है
LeTV Y2 Pro का डिजाइन iPhone 13 Pro जैसा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 Pro जैसा मिलेगा डिजाइन
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
  • इसमें 4000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा

iPhone खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है. मगर कई लोगों के साथ बजट की दिक्कत होती है. चीनी कंपनियां इस बात का फायदा उठाती हैं. हाल फिलहाल में कई ब्रांड्स ने iPhone 13 जैसा दिखने वाला सस्ता एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया है. अब एक और चीनी ब्रांड ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन iPhone 13 Pro जैसा है. इस ब्रांड का नाम LeTV है. 

Advertisement

कुछ महीनों पहले इस कंपनी ने LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने इसका सक्सेसर लॉन्च किया है. LeTV Y2 Pro एक एंट्री लेवल डिवाइस है, जिसका डिजाइन iPhone 13 Pro जैसा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होगा. 

LeTV Y2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

यह स्मार्टफोन LeTV Y1 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें आपको iPhone 13 Pro जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इसमें फेस अनलॉक का भी फीचर मिलेगा.

LeTV Y2 Pro में 6.5-inch का डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन स्प्लिट स्क्रीन फीचर के साथ आता है. कंपनी ने इसमें एक ऑक्टाकोर Unisoc प्रोसेसर दिया है. फोन 6GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 13MP का है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें गूगल GMS सर्विस की जगह Huawei HMS सर्विस मिलती है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

क्या है कीमत? 

LeTV Y2 Pro स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसे मैजिक नाइट ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और समर ऑरेंज में खरीदा जा सकता है. फोन के 4GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 युआन (लगभग 7,100 रुपये) है.

वहीं इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 799 युआन (लगभग 9,400 रुपये) का है, जबकि 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 999 युआन (लगभग 11,800 रुपये) का है.

Advertisement
Advertisement