iPhone 13 सीरीज के तहत कम से कम तीन नए डिवाइसेज कल लॉन्च किए जाएंगे. अगर ऐपल चार नए आईफोन लॉन्च कर दे तो इसमें भी कोई हैरानी की बात नहीं है.
कल यानी 14 सितंबर को ऐपल का इवेंट है. पिछली बार की तरह इस बार भी ये वर्चुअल इवेंट होगा. इस दौरान iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini लॉन्च किए जा सकते हैं.
अभी भी ये कन्फ्यूजन बरकरार है कि कंपनी कल iPhone 12s सीरीज लेकर आएगी या फिर iPhone 13 ही लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि अब तक जितने डिजाइन लीक हुए हैं उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता है कि इस बार कुछ ग्राउंडब्रेकिंग होने वाला है.
बहरहाल, ऐपल के इस खास इवेंट में iPhone 13 सीरीज के अलावा और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. Apple Watch 7 एक तरह से कन्फर्म है. लेकिन इसके अलावा कंपनी इस इवेंट क्या हार्डवेयर लेकर आती है ये कन्फर्म नहीं है.
लॉन्च इवेंट के डेट और टाइम की बात करें तो 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार इवेंट रात के 10:30 बजे से शुरू होगा. इसे कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है.
क्या बदलेगा?
डिजाइन में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कैमरा मॉड्यूल वैसा ही रहेगा, लेंस प्लेसमेंट चेंज होगा. नया प्रोसेसर दिया जाएगा और कैमरे भी नए होंगे.
बैटरी पिछले जेनेरेशन के मुकाबले इस बार थोडे़ ज्यादा पावर की होगी. बैटरी बैअकप पहले से थोड़ी ज्यादा मिलेगी. इस बार नॉच पिछले जेनेरेशन के मुकाबले छोटा रखा जाएगा.
चार्जर इस बार भी बॉक्स में नहीं मिलेगा. मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. चार्जिंग के लिए इस बार भी पोर्ट दिया जाएगा, हेडफोन जैक नहीं होगा. डिस्प्ले के लिए कंपनी ओलेड पैनल का यूज करेगी.
इस बार स्टोरेज वेरिएंट में भी कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकता है. 1TB तक का वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 से भले ही फैंस को निराशा हाथ लगे, लेकि इस बार Apple Watch Series 7 में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Apple Watch Series 7 में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट और ईसीजी सहित कुछ नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए जाएंगे. हालांकि ये तीन फीचर्स अब भी ऐपल वॉच में है, लेकिन इस बार अगर कंपनी ब्लड प्रेशर मॉनिटर लेकर आती है तो ये गेम चेंजिंग होगा. हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है.